×

बिग B का खुलासा, नन्हीं सी आराध्या अभी से घर में लाती है यह सारी चीजें

By
Published on: 16 Nov 2017 1:48 PM IST
बिग B का खुलासा, नन्हीं सी आराध्या अभी से घर में लाती है यह सारी चीजें
X

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी पोती आराध्या की मौजूदगी उनके घर और जीवन में खुशियां लाती है।

यह भी पढ़ें: देश के माहौल से लेकर अमिताभ तक, जानिए शत्रुघ्न के ‘बेबाक बोल’

आराध्या के छठे जन्मदिन पर गुरुवार को बिग ने अपने ब्लॉग में लिखा, "उसकी मौजूदगी घर में खुशियां लाती है और वातावरण में वह खुद को उज्‍जवल और मनोहर रूप से पेश करती है।"

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों निशाने पर हैं अमिताभ और सचिन, वजह ऐसी की आप भी देंगे साथ

अमिताभ (75) ने बुधवार को ट्विटर पर आराध्या के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह पोस्टर पकड़े और कैमरे के सामने काफी खुश दिख रही है।

बिग बी ने कहा, "हमसे वह बड़ों की तरह बातें करती है जबकि वह केवल छह वर्ष की है।"

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों निशाने पर हैं अमिताभ और सचिन, वजह ऐसी की आप भी देंगे साथ

अमिताभ फिलहाल अपनी दो फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' में व्यस्त हैं।

-आईएएनएस



Next Story