×

अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी, बिग बी के हेल्थ के लिए नहीं 76 वां साल अनुकूल

suman
Published on: 13 Oct 2017 10:27 AM IST
अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी, बिग बी के हेल्थ के लिए नहीं 76 वां साल अनुकूल
X

जयपुर: बिग बी अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपने जीवन के 75 बसंत पूरे किये हैं। अब वे 76वें साल में प्रवेश कर चुके है। वैसे तो इन 75 सालों में महानायक ने कई दौर देखे है। कई उतार-चढ़ाव पार किए हैं। परंतु अंकशास्त्रियों का मानना है कि बिग बी के स्वास्थ्य के लिए उनका 76वां साल अनुकूल नहीं है। मुंबई के अंकशास्त्री संजय बी जुमानी ने अपनी फेसबुक पर अमिताभ के 76वें साल को लेकर आकलन किया है। उन्होंने लिखा है कि अमिताभ के लिए 67वां साल भी स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं था। संजय ने अमिताभ के 67वें साल में भी पेट संबंधी समस्याएं पैदा होने के बारे में लिखा था, जो बाद में सत्य सिद्ध हुई थी।

यह भी पढ़ें...मां लक्ष्मी का दीवाली की रात ऐसे करें स्वागत, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि उनकी अमिताभ के 67वें साल को लेकर भविष्यवाणी दुर्भाग्य से सच सिद्ध हुई। वह उस समय चाहते थे कि उनकी भविष्यवाणी सच सिद्ध न हो। उनकी भविष्यवाणी के बाद अमिताभ बच्चन 3 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। उन्होंने कहा कि अब भी वह प्रार्थना करते हैं कि बिग बी पूरी तरह से स्वस्थ रहें तथा सबको हंसाते रहें परंतु 76वां साल का जोड़ 7+6=13 (1+3) 4 बनता है। 4 का मालिक यूरेनैस ग्रह है जो कि पेट संबंधी रोगों को उभारता है। 67वें वर्ष का जोड़ भी 6+7=13 (1+3) 4 बनता था जिसने पेट संबंधी रोगों को उभारा था।



suman

suman

Next Story