×

17 कारें और 95 करोड़ की ज्वेलरी, अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस जान उड़ जाएंगे आपके होश!

Amitabh Bachchan Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार कपल जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ हाल ही में रिवील हुई है। आइए आपको बताते हैं कपल की टोटल नेट वर्थ कितनी है?

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 15 Feb 2024 1:29 PM IST
17 कारें और 95 करोड़ की ज्वेलरी, अमिताभ बच्चन का बैंक बैलेंस जान उड़ जाएंगे आपके होश!
X

Amitabh Bachchan Net Worth: बॉलीवुड स्टार कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने बॉलीवुड में 50 साल से ज्यादा का शानदार करियर पूरा किया है। वहीं, अमिताभ बच्चन की पत्नी व एक्ट्रेस जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनी हैं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए नामांकन भी दाखिल किया है। इस बीच कपल की नेट वर्थ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

कितनी है अमिताभ-जया की टोटल नेट वर्थ?

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद एक्ट्रेस की तरफ से हलफनामा दाखिल किया गया है। इस हलफनामे में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में जया बच्चन की नेटवर्थ 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये है। जबकि, अमिताभ बच्चन के मामले में यह आंकड़ा 273 करोड़ 74 लाख 96 हजार 590 रुपये है। दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड़ रुपये है। वहीं, अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है।


अमिताभ बच्चन के पास है 54 करोड़ रुपये की ज्वेलरी

जया बच्चन का बैंक बैलेंस 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये है और अमिताभ के बैंक में 120 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपये हैं। जया के पास ज्वेलरी की कीमत 40.97 करोड़ है और उनके पास 9.82 लाख रुपये की एक कार है। अभिनेता के पास 54.77 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है और 16 वाहन हैं। इनकी कीमत कुल मिलाकर 17.66 करोड़ रुपये है।


पांचवीं बार राज्यसभा सांसद बनीं जया बच्चन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें जया बच्चन, रामजी लाल सुमन व आलोक रंजन के नाम पर मुहर लग गई। राज्यसभा सीट के लिए 37 विधायकों के वोट चाहिए। 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। उत्तर प्रदेश में सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 403 सीटों वाले राज्य में पार्टी के पास 108 सीटें हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पास 252 और कांग्रेस के पास दो सीटें हैं।






Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story