×

49 साल देने के बाद भी अमिताभ ने दी नौकरी के लिए अर्जी, देखिए उनका RESUME

suman
Published on: 18 Feb 2018 10:45 AM IST
49 साल देने के बाद भी अमिताभ ने दी नौकरी के लिए अर्जी, देखिए उनका RESUME
X

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 76 साल की उम्र में नौकरी के लिए आवेदन दिया है. ये आवेदन बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दिया है. बिग बी ने एक अखबार की एक खबर कटिंग शेयर करते हुए ये आवेदन किया है. अखबार की खबर में लिखा था दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ बॉलीवुड स्टार आमिर खान और शाहिद के लिए थोड़ी लंबी हैं.

इसी तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''जॉब एप्लिकेशन , नाम - अमिताभ बच्चन, जन्म तिथि- 11.101942, उम्र -76, 49 सालों का फिल्मों में काम करने का अनुभव , 200 फिल्मों में काम किया है, हिंदी भाषा भोलते हैं और सबसे अहम हाइट 6'2 फीट. आपको कभी भी हाइट का इश्यू नहीं होगा.''हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 49 साल पूरे किए हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास संदेश और खूसबूरत तस्वीरें साझा की थी. इन तस्वीरों के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''49 साल पहले मैं सपनों की नगरी में आया था और मुंबई में अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी. 15 फरवरी 1969..ओह बहुत समय बीत गया...'' इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक खास कविता भी शेयर की थी।

4



suman

suman

Next Story