×

WOW: इस बायोपिक में दिखेगा कंगना व अमिताभ का चैलेंजिंग रोल

suman
Published on: 12 Feb 2018 4:10 PM IST
WOW: इस बायोपिक में दिखेगा कंगना व अमिताभ का चैलेंजिंग रोल
X

मुंबई: अमिताभ बच्चन जल्द ही एक बायोपिक करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रणावत भी नजर आएंगी। पैडमैन', 'पा' और 'चीनी कम' जैसी शानदार फिल्मों के निर्देशक आर बाल्की ने वॉलीबॉल प्लेयर और माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला अरुणिमा सिन्हा की बॉयोपिक बनाने का फैसला किया है।

यह पढ़ें..मोहित रैना की टीवी पर वापसी, जानिए किस शो में देखेंगे आप

इस फिल्म में दिव्यांग अरुणिमा का रोल कंगना करेंगी। वहीं अमिताभ उनके कोच के रोल में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक आर बाल्की ने खुलकर कोई बात नहीं कही है। अमिताभ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में भी एक मॉनिटर का रोल कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आईं थी। 'ब्लैक' में रानी ने एक दिव्यांग का रोल किया था।

कंगना की तो इस तरह का किरदार कंगना पहली बार करेंगी। अरुणिमा सिन्हा भारतीय वॉलीबॉल प्लेयर हैं। 2011 में एक ट्रेन हादसे में वह एक टांग से दिव्यांग हो गईं। दिव्यांग होने के बावजूद अरुणिमा सिन्हा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर भारत का नाम रोशन किया है।



suman

suman

Next Story