×

बहू ऐश्वर्या राय संग मतभेद की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

Amitabh Bachchan: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच बिग बी ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 11 Dec 2023 2:20 PM IST
बहू ऐश्वर्या राय संग मतभेद की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
X

Amitabh Bachchan: इन दिनों बच्चन फैमिली काफी सुर्खियों में छाई हुई है। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि बच्चन परिवार के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के परिवार और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरें तो यह भी उड़ रही हैं कि 'द आर्चीज़' के प्रीमियर के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। अब इन सबके बीच बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो सभी को हैरान कर रहा है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें लिखा था- ''सब कुछ कहा, सब कुछ किया। इसलिए जो किया वह किया और जो किया वह किया।'' उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर भी शेयर की है। खैर, अब इस पोस्ट का असल मतलब क्या है यह तो खुद बिग बी ही जानते हैं। हालांकि, अभी तक अमिताभ और बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या को अनफॉलो करने की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को इंस्टा पर किया अनफॉलो?

बता दें कि अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विराट कोहली, श्वेता बच्चन नंदा, नव्या नवेली नंदा और कई स्टार्स को फॉलो किया हुआ है। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा है कि अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अपने इंस्टा अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय शुरू से ही एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते आ रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या भी अपने पति अभिषेक को इंस्टाग्राम पर स्पेशली फॉलो करती हैं और इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर किसी को भी फॉलो नहीं किया हुआ है।

'द आर्चीज' के प्रीमियर पर साथ दिखी थी बच्चन फैमिली

बता दें कि इन सभी खबरों के बीच हाल ही में बच्चन परिवार अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म, ‘द आर्चीज़’ के प्रीमियर पर पहुंची थी। इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन फैमिली के संग हैप्पी ग्रुप फोटो भी क्लिक कराई थी। प्रीमियर की तस्वीरों और वीडियो में पूरी बच्चन फैमिली को कैमरे के लिए पोज़ देते और अगस्त्य नंदा को चियर करते हुए देखा गया था। यहां तक कि मामी ऐश्वर्या ने तो अगस्त्य की खिंचाई भी की थी।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story