×

‘लिप सिंग बैटल’ शिल्पा का दिखेगा महानायक वाला अंदाज,आप भी देखें VIDEO

suman
Published on: 28 Sept 2017 2:03 PM IST
‘लिप सिंग बैटल’ शिल्पा का दिखेगा महानायक वाला अंदाज,आप भी देखें VIDEO
X

मुंबई: फराह खान के शो ‘लिप सिंग बैटल’ में शिल्पा शेट्टी और रितेश देशमुख रंग जमाते हुए नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले इन दोनों के साथ एक एपिसोड शूट किया गया, जोकि बेहद मजेदार था। इस शो की खास बात ये थी की, इस खास एपिसोड को खास बनाने के लिए शिल्पा शेट्टी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आई।

यह भी पढ़ें...रणबीर की पार्टी में आलिया-सिद्धार्थ अलग-अलग आए नजर, देखें स्टार्स की PHOTOS

शिल्पा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें उन्हें अमिताभ के ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने में अमिताभ के अंदाज में देखा जा रहा है। शिल्पा ने इस फोटो के साथ एक संदेश लिखा है, अमिताभ जैसे दिग्गज का किरदार निभाने के लिए मुझे नहीं पता कि मैंने इतनी हिम्मत कहां से जुटाई। बहुत दबाव था। फराह ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था।‘लिप सिंग बैटल।शिल्पा ने कहा, मैं पूरी तरह से इस किरदार में घुस गई। अमिताभ जी के लिए यह मेरा प्यार है। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल काम है।

यह भी पढ़ें...‘वेयर टाइगर्स रूल’ के बाघ संरक्षण अभियान में शामिल हुईं एक्ट्रेस तापसी

शिल्पा और रितेश अपने डांस के जरिए अमिताभ और मिथुन को ट्रिब्युट करते दिखेंगे। और तो और इस लिप सिंग बैटल में आकर शिल्पा और रितेश ने मराठी का पॉपुलर गाना ‘झिंगाट’ पर परफॉर्म करते दिखेंगे। ये शो बहुत जल्द टेलिकास्ट होगा।



suman

suman

Next Story