TRENDING TAGS :
बच्चन साहब ने जला हाथ छिपाकर की थी 'इंकलाब' और 'शराबी' की शूटिंग
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि 1984 में वह फिल्म 'शराबी' और 'इंकलाब' में अपने बाएं हाथ को छिपा लेते थे, क्योंकि दिवाली के दौरान उनका हाथ जल गया था।
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि 1984 में वह फिल्म 'शराबी' और 'इंकलाब' में अपने बाएं हाथ को छिपा लेते थे, क्योंकि दिवाली के दौरान उनका हाथ जल गया था।
अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग में लिखा, "ऐसा फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था और मुझे अपना काम जारी रखना पड़ा था। मैंने अपने बाएं हाथ को 'शराबी' और 'इंकलाब' में रूमाल से या ट्राउजर के पॉकेट में डालकर छिपा लिया था।"
अमिताभ (74) का यह अंदाज स्टाइल स्टेटमेंट माने जाने लगा। उन्होंने लिखा, "कई लोगों ने समझा कि यह एक तरह का स्टाइल स्टेटमेंट है.. हा हा। लेकिन नहीं, घाव अभी भरे नहीं थे और इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान इसे छिपाने की कोशिश की गई।"
अमिताभ फिलहाल आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की माल्टा में शूटिंग कर रहे हैं।
--आईएएनएस
Next Story