×

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt समेत ये सितारे पहुंचेंगे प्रयागराज, लगाएंगे संगम में डुबकी

Kumbh 2025: चलिए बताते हैं कि कौन-कौन से एक्टर्स संगम नगरी में डुबकी लगाने के लिए आने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 3:34 PM IST
Kumbh 2025
X

Kumbh 2025

Kumbh 2025: इस साल प्रयागराज में महा कुंभ लगने वाला है, जी हां! महा कुंभ की तैयारियों जोर शोर से हो रहीं हैं, क्योंकि 13 जनवरी से ही महा कुंभ लग रहा है। 13 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक महाकुंभ चलेगा। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने करोड़ों लोग संगम नगरी पहुंचने वाले हैं। वहीं खबर आ रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स भी महाकुंभ का हिस्सा बनने प्रयागराज आयेंगे, जी हां! आदित्यनाथ ने बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) को न्यौता दिया है, चलिए बताते हैं कि कौन-कौन से एक्टर्स संगम नगरी में डुबकी लगाने के लिए आने वाले हैं।

संगम में डुबकी लगाएंगे ये एक्टर्स

महाकुंभ (Maha Kumbh) 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन अभी से ही संगम किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई है, दुनिया के कोने-कोने से लोग प्रयागराज की संगम नगरी में आ रहें हैं, जी हां! वहीं इस बार संगम में डुबकी लगाने बॉलीवुड के कई नामचिन्ह सितारे (Bollywood Celebs In Sangam) भी पहुंचने वाले हैं। उन सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जो संगम नगरी में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। पूरा प्रयागराज शहर सज चुका है, महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेगास्टोर अमिताभ बच्चन,(Amitabh Bachchan) आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) जैसे एक्टर्स संगम में डुबकी लगाएंगे, साउथ इंडस्ट्री के भी कई एक्टर्स संगम नगरी पहुंचेंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, श्वेता नंदा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राजपाल यादव, विवेक ओबेरॉय, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स प्रयागराज संगम (Prayagraj Sangam) नगरी पहुंचने वाले हैं, वहीं शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल जैसे सितारे संगम नगरी में एक खास पेशकश देंगे। यानी कि अब संगम नगरी में सितारों का भी मेला लगने वाला है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story