×

OMG: जानिए क्यों अमिताभ ने मीडिया के सामने ऐश्वर्या को डांटा

suman
Published on: 20 Dec 2017 3:44 PM IST
OMG: जानिए क्यों अमिताभ ने मीडिया के सामने ऐश्वर्या को डांटा
X

मुंबई:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऐश्वर्या बिग बी को हग करती हैं, लेकिन ऐश्वर्या को देख अमिताभ कुछ असहज हो जाते हैं। वीडियो में मीडिया से बातचीत के दौरान अमिताभ की ओर इशारा करते हुए ऐश्वर्या कहती हैं कि यह सबसे बेहतरीन हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं।

इसके बाद ऐश्वर्या से अमिताभ कहते हैं कि आराध्या की तरह बर्ताव करना बंद करिए। हालांकि, वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या जिस तरह अमिताभ के साथ मस्ती कर रही हैं, वह सिर्फ मजाक है और इसमें अमिताभ किसी तरह की डांट नहीं लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर किया है और विडियो साल 2015 का है जब अमिताभ-ऐश्वर्या एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे।इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकता है।साफ है कि भले ही ऐश्वर्या बिग बी की बहू हैं, लेकिन वह उन्हें अपनी बेटी की तरह चाहते हैं. ऐश्वर्या भी उन्हें अपने पिता की तरह प्यार करती हैं।

suman

suman

Next Story