×

बिग बी को श्रीकांत और महिला क्रिकेट टीम पर गर्व, ट्विटर पर दी बधाई

Rishi
Published on: 25 Jun 2017 8:22 PM IST
बिग बी को श्रीकांत और महिला क्रिकेट टीम पर गर्व, ट्विटर पर दी बधाई
X

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनके खेलों में जीतों के लिए बधाई दी। श्रीकांत ने रविवार को जहां चीन के चेंग लोंग को हराकर आस्ट्रेलिया ओपेन सुपर सीरिज के पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को इंग्लैंड की टीम को उसके घर में 35 रन से हराया।

महानायक ने कई ट्वीट संदेशों में लिखा, "भारत को बधाइयां। भारतीय होने पर गर्व है।"

उन्होंने लिखा, "बधाई किदांबी श्रीकांत, आपने सर्वश्रेष्ठ को हराया। भारत को एक स्थान पर गौरवान्वित होने का मौका दिया। आप पर गर्व है।"

अमिताभ इस समय सुपरस्टार आमिर खान के साथ माल्टा में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं।





Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story