TRENDING TAGS :
OMG! करण ने ऐसा क्या ट्वीट किया कि मांगनी पड़ी BIG B से माफ़ी
भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना सिक्का जमाने वाले लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन को कई फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। लोगों
मुंबई: भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना सिक्का जमाने वाले लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन को कई फिल्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। लोगों से विनम्रता से पेश आने वाले अमिताभ बच्चन आजकल थोड़ा खफा दिखाई दे रहे है। वैसे तो फिल्ममेकर करण जौहर और अमिताभ बच्चन एक -दूसरे के काफी नजदीक हैं लेकिन हाल ही में अमिताभ,करण के एक कमेंट से नाराज हो गए।
BIG BOSS 11: क्या प्रियांक शर्मा हो जाएंगे विजेता की रेस से बाहर?
दरअसल एक चैनल पर इंटरव्यू देते हुए करण जोहर ने बातचीत के दौरान कह दिया की “एक समय पर मुझे लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोग पंजाबी हैं, क्योंकि मेरे पिता सभी से पंजाबी में बात करते थे। यहां तक कि वह अपने कास्ट और क्रू से भी पंजाबी में बात करते थे। अमिताभ बच्चन भी पंजाबी न होते हुए भी फर्राटेदार पंजाबी बोलते हैं।“
इस कमेंट से नाराज़ होकर रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “नहीं करण, मैं पंजाबी बोलता हूं क्योंकि मेरी मां पंजाबी थीं। इसलिए मैं आधा पंजाबी हूं और पंजाबी बोलता हूं।”
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को देखते ही करण जौहर को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और ट्वीट कर उन्होंने एक्टर अमिताभ बच्चन से माफ़ी भी मांगी. करण जौहर ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा, "हां अमित अंकल. मैं गलत कहने के लिए माफी मांगता हूं"।