×

VIDEO: बिग बी ने किया जीने दे मुझे गाना लॉन्च, स्टूडेंट्स के साथ ली सेल्फी

suman
Published on: 20 Aug 2016 11:10 AM IST
VIDEO: बिग बी ने किया जीने दे मुझे गाना लॉन्च, स्टूडेंट्स के साथ ली सेल्फी
X

मुंबई: बिग बी की आने वाली फिल्म पिंक का नया गाना जीने दे मुझे.... मुंबई के कॉलेज में लॉन्च हो गया है। खुद अमिताभ बच्चन इस गाने को लॉन्च करने कॉलेज स्टूडेंट के बीच पहुंचे, वे कुछ देर स्टूडेंट के बीच रहे उनके साथ बातचीत करते और सेल्फी लेते नजर आए। खबरों के अनुसार बिग बी ने हजारों कॉलेज स्टूडेंट के बीच 'पिंक' का पहला गाना लॉन्च किया।

pink-amitabh

तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है 'पिंक'

'पिंक' 3 लड़कियों की कहानी पर आधारित है, जो एक क्रिमिनल मामले में फंस जाती हैं। फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है। इसके निर्माता 'पीकू' व 'मद्रास कैफे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजीत सरकार हैं। अमिताभ बच्चन, कीर्ति कुलहरि और एंड्रिया तरियंग की ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story