TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इन कम्पनियों की कमाई जानकर बिग बी हुए हैरान, खुद के करियर चयन पर उठाये सवाल

दरअसल, वेल्थ क्राफ्ट के मालिक मयूर सेजपाल ने अमेजन, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल आदि कंपनियों के प्रति घंटे आय को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया है कि अमेजन की प्रति घंटा आय 2.83 करोड़ डॉलर, एप्पल की 2.75 करोड़ डॉलर, गूगल 1.72 करोड़ डॉलर, माइक्रसॉफ्ट की 1.45 करोड़ डॉलर है। 

Aditya Mishra
Published on: 2 May 2019 4:16 PM IST
इन कम्पनियों की कमाई जानकर बिग बी हुए हैरान, खुद के करियर चयन पर उठाये सवाल
X

मुंबई: क्रिकेटर और फिल्म स्टार अपने कमाई को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारें में बता रहे है। जिसमें खुद बड़े फ़िल्मी कलाकार अपनी कमाई को लेकर अब सोचते हुए दिखाई दे रहे है।

वे अपनी एक्टिंग से होने वाली कमाई को लेकर उतने ज्यादा संतुष्ट नहीं है। अब वे भी मानने लगे है कि एक्टिंग से ज्यादा प्राइवेट कम्पनियां कमाई कर रही है।

ये खबर बिग और यानी की अमिताभ बच्चन और निजी कम्पनियां जिनमें अमेजन , एप्पल, गूगल, नेटफ्लिक्स, और माइक्रोसाफ्ट शामिल है। उससे जुडी है।

ये भी पढ़ें...बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करेंगे राजकुमार राव

ये है पूरा मामला

दरअसल, वेल्थ क्राफ्ट के मालिक मयूर सेजपाल ने अमेजन, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल आदि कंपनियों के प्रति घंटे आय को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया है कि अमेजन की प्रति घंटा आय 2.83 करोड़ डॉलर, एप्पल की 2.75 करोड़ डॉलर, गूगल 1.72 करोड़ डॉलर, माइक्रसॉफ्ट की 1.45 करोड़ डॉलर है।

कंपनियों की कमाई को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने करियर चयन पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर पहुंचा, 'सच में...? हम सब गलत नौकरी में हैं..!' जब मेगास्टार इन कंपनियों की कमाई को देखकर सकते में हैं, तो फिर आम आदमी के जहन में ऐसे ख्याल आना बड़ी बात नहीं है। अमिताभ बच्चन ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।

ये भी पढ़ें...अमिताभ बच्चन की द्विभाषी फिल्म का नाम होगा ‘तेरा यार हूं मैं’



हालांकि अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट कर जवाब दिया है। इस ट्वीट को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इस पर 500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। वहीं 400 से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। एक यूजर्स ने अमिताभ के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सर, लालच कभी संतुष्ट नहीं होती।'

ये भी पढ़ें...तो यहां अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी खाना परोस कर गर्व महसूस करते हैं..!!



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story