×

Amrapali Dubey Video: रूमर्ड बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़े आम्रपाली दुबे ने संगम में लगाई डुबकी, वायरल हुआ वीडियो

Amrapali Dubey Video Viral: आम्रपाली दुबे और निरहुआ भले ही अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं करते, लेकिन इनके बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है, अब हाल में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद तो फैंस का शक यकीन में बदल गया है|

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 22 Feb 2025 12:09 PM IST
Amrapali Dubey And Nirahua Video
X

Amrapali Dubey And Nirahua Video

Amrapali Dubey Video Viral: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं, उनके फैंस तो उनसे यही सवाल पूछना चाहते हैं कि आम्रपाली दुबे शादी कब करेंगी, जी हां! हालांकि आम्रपाली दुबे अक्सर ही यही कहतीं हैं कि वे अपने काम में व्यस्त हैं, जब भी शादी करेंगी तो सब को पता चल ही जाएगा। भले ही आम्रपाली दुबे शादी पर बात नहीं करतीं, लेकिन उनका नाम भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ जोड़ा जाता है, पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में यही बातें होती हैं कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ भले ही अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं करते, लेकिन इनके बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है, अब हाल फिलहाल में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद तो फैंस का शक यकीन में बदल गया है, आइए बताते हैं।

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग संगम में लगाई डुबकी (Amrapali Dubey And Nirahua Video)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, और अभी भी दोनों साथ में काम करते रहते हैं, इतना ही नहीं, दोनों को एक साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है, जहां भी जाते हैं, दोनों साथ में जाते हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ को साथ देख हर कोई यही मान बैठा है कि ये दोनों पक्का गुपचुप शादी कर चुके हैं, क्योंकि निरहुआ के साथ हर जगह उनकी रियल लाइफ पत्नी नहीं, बल्कि आम्रपाली दुबे ही दिखाईं देती हैं।


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां! आम्रपाली दुबे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड निरहुआ संग संगम में स्नान करते नजर आ रहीं हैं। जी हां! जहां संगम में लोग अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर डुबकी लगाते हैं, वहीं आम्रपाली दुबे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड निरहुआ का हाथ पकड़ संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहीं हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन (Amrapali Dubey And Nirahua Maha Kumbh Video)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये वीडियो देख यूजर्स हैरान हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक दूसरे को पति पत्नी मान चुके हैं।" दूसरे ने लिखा, "दोस्ती के नाम पर ये लोग बेवकूफ बना रहें हैं, आम्रपाली दुबे उसकी पत्नी है।" तीसरे ने लिखा, "आम्रपाली और निरहुआ की शादी हो चुकी है।" वहीं एक अन्य ने लिखा अपनी रियल लाइफ पत्नी के साथ नहीं आया। इसी तरह यूजर्स कमेंट करते दिख रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story