×

OH REALLY: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच बैलेंस बना रहीं अमायरा दस्तूर

By
Published on: 18 July 2017 9:10 AM IST
OH REALLY: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच बैलेंस बना रहीं अमायरा दस्तूर
X

नई दिल्ली: बॉलीवुड और दक्षिणी फिल्मों की अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि वह दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में जुटी हैं। अमायरा ने कहा, "मैंने 'इसक' की शूटिंग खत्म करने के बाद 'अनेगन' (मेरी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म) की शूटिंग शुरू कर दी है। मेरा करियर दक्षिण और बॉलीवुड से शुरू हुआ और मैं दोनों उद्योगों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हूं।"

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें दोनों फिल्म उद्योग समान रूप से पसंद हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे दोनों समान रूप से पसंद हैं, लेकिन मैं दक्षिण में ज्यादा काम कर रही हूं, क्योंकि जो पटकथा मिल रही है, शानदार है और प्रोडक्शन हाउस भी अच्छा है।"

अभिनेत्री का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फिल्म का विषय है।

उन्होंने कहा, "दुनिया की किसी भी अच्छी पटकथा पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

अमायरा ने वर्ष 2013 की फिल्म 'इसक' से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद वह 'मिस्टर एक्स' और जैकी चैन अभिनीत 'कूंग फू योगा' में नजर आईं।

वह इन दिनों फिल्म 'कलाकंदी' रिलीज होने के इंतजार में हैं। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें सैफ अली खान भी हैं।



Next Story