TRENDING TAGS :
Anant Radhika Wedding Photos:राधिका मर्चेंट के विदाई लुक से नहीं हटेगी आपकी नजर
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Photos:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में सम्पन्न हुई,राधिका मर्चेंट अपनी विदाई में बिल्कुल प्रिंसेस जैसी लग रही हैं.
Anant Radhika Wedding Photos :अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) हमेशा के लिए मुंबई में अपने परिवार, दोस्तों और मेहमानों के सामने एक-दूसरे के हो गए. अनंत राधिका(Anant Radhika Wedding Photos)की शादी में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हुए। तो वहीं अनंत अंबानी वरमाला के टाइम सलमान खान(Salman Khan) के साथ अपनी दुल्हन के पास पहुंचे.शादी के बाद अब राधिका मर्चेंट का विदाई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राधिका मर्चेंट का विदाई लुक(Radhika Merchant Wedding Look)
-मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट(Viren Merchant) की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। अपनी विदाई में राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) लाल जोड़े में नज़र आई। राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) का लुक किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा था।
बालों में गजरा लगाए हुए राधिका(Radhika Merchant) का ये लुक जिसने भी देखा देखता रह गया। राधिका मर्चेंट इतनी जयद खूबसूरत लग रही हैं अपने विदाई आउटफिट (Radhika Merchant Wedding Look) में कि लोगो ने ये तक बोल दिया कि उनका ये लुक उनकी शादी के लुक से भी ज्यादा खुबसूरत हैं.
लाल और पीले रंग के कॉम्बिनेशन में लहंगा पहने हुए राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant)ने काफी हैवी ज्वैलरी पहनी हुई हैं.उनका ये लुक सोशल मीडिया पर अते ही वायरल हो गया है।
अंबानी खानदान(Ambani Son) की छोटी बहू की खूबसूरती की जितनी तारीफ होगी, उतना ही कम होगा.आज हमेशा के लिए राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अनंत अंबानी(Anant Ambani) की हो गई हैं.