×

Call Me Bae Trailer: अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बी का ट्रेलर रिलीज, देखें यहां

Call Me Bae Trailer: एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी वेब सीरीज "कॉल मी बी" का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो वायरल हो गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 20 Aug 2024 3:27 PM IST
Call Me Bae Trailer
X

Call Me Bae Trailer (Photo- Social Media)

Call Me Bae Trailer Release: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज "कॉल मी बी" को वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, अनन्या पांडे की वेब सीरीज की चर्चा इसलिए और अधिक हो रही है क्योंकि एक्ट्रेस की ये पहली वेब सीरीज है, मतलब की इस सीरीज से अनन्या पांडे डिजिटल प्लेटफार्म से अपना डेब्यू कर रहीं हैं, वहीं आज एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज "कॉल मी बी" का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो वायरल हो गया है।

कॉल मी बी का ट्रेलर रिलीज (Call Me Bae Trailer)

अनन्या पांडे ने अपनी वेब सीरीज "कॉल मी बी" का ट्रेलर खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर दिया है, ट्रेलर जारी करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, "क्या ये साउथ दिल्ली की प्रिंसेज सपनों के शहर में अपनी जगह बना पाएंगी? क्या होगा? एक दिलचस्प कहानी आपका इंतजार कर रही है। कॉल मी बी 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर आयेगी।"


क्या है वेब सीरीज की कहानी (Call Me Bae Story)

अनन्या पांडे की वेब सीरीज "कॉल मी बी" की कहानी की बात करें तो ये कहानी एक ऐसी अमीर लड़की की है, जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुई है, जिसका किरदार अनन्या पांडे निभा रहीं हैं। उसके पास सारी लग्जरी चीजें हैं, उसकी जिंदगी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे अपनी अमीरी वाली जिंदगी छोड़ सपनों के शहर मुंबई आना पड़ता है, जहां उसके लिए सब कुछ नया रहता है। मुंबई आकर उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वेब सीरीज की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी।

इस दिन प्राइम पर आयेगी अनन्या पांडे की वेब सीरीज (Call Me Bae Release Date)

अनन्या पांडे की वेब सीरीज "कॉल मी बी" को दर्शक 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकेंगे। इस सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा वीर दास, गुरफतेह सिंह, वरुण सूद, विहान समत आर्म मुस्कान जाफरी जैसे कलाकार हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story