×

अनन्या पांडे के आगे फीकी पड़ जाएंगी सब

seema
Published on: 10 Nov 2018 2:12 PM IST
अनन्या पांडे के आगे फीकी पड़ जाएंगी सब
X
अनन्या पांडे के आगे फीकी पड़ जाएंगी सब

मुंबई। अपनी खूबसूरती के लिए बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टारकिड बन चुकीं एक एक्ट्रेस 20 साल की हो गई हैं। ये स्टारकिड इतनी खूबसूरत हैं कि कहीं भी नजर आती हैं तो लोग उन्हें निहारते ही रह जाते हैं। वहीं फिल्म मेकर फराह खान खुद उन्हें देखकर चौंक गई थीं। हम बात कर रहे हैं अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की।

अनन्या पांडे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2Ó से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। अनन्या अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों उनकी खूबसूरती को देखकर फराह खान ने अनन्या को चंकी पांडे की बेटी मानने से इनकार कर दिया था। वहीं अनन्या के लिए मीडिया भी उतनी ही उतावली रहती है। हर ईवेंट पर अनन्या को किसी स्टार की तरह ही मीडिया अटेंशन मिलता है। बता दें कि पहले भी अनन्या अपनी कई बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मंगलम दंगलम’ शो में मनोज जोशी ने शेयर कीं पुरानी यादें

आपको बता दें कि अनन्या शाहरुख खान के बेटी सुहाना की अच्छी दोस्त हैं। वो अक्सर साथ में पार्टी करती रहती हैं। पूरी तैयारी अनन्या ने बॉलीवुड में एंट्री लेने की पूरी तैयारी कर ली है और ट्रेनर यासिम कराचीवाला से फिटनेस की ट्रेनिंग ले रही हैं। इस फिल्म के लिए बताया जा रहा है कि अनन्या टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ सकती हैं। दंग रह गईं फराह कुछ समय पहले अनन्या की खूबसूरत तस्वीरें देखकर फराह खान ऐसी हेरत में पड़ गईं कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर अनन्या का चंकी पांडे की बेटी मानने से ही इनकार कर दिया। ग्लैमरस अनन्या काफी ग्लैमर हैं, ये आपको उनकी तस्वीरों में देखकर पता चल जाएगा। पार्टी की शौकीन अनन्या की तस्वीरों को देखकर लगता है कि पार्टियों की काफी शौकीन हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे वाकई में काफी खूबसूरत हैं। कर देंगी छुट्टी अनन्या की तस्वीरों को देखकर ही लग रहा है कि जैसे ही वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी तो कइयों की छुट्टी कर देंगी। कब आएंगी बस अब ये देखना है कि अनन्या किस कदर बॉलीवुड में धमाल मचाने आ रही हैं।

seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story