×

Ananya Pandey : मच्छरदानी स्टाइल ड्रेस में नजर आईं अनन्या पांडे, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Ananya Pandey : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हमेशा अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में बने हुए देखा जाता है। लेकिन इस बार उनका ड्रेसिंग सेंस उन्हें भारी पड़ गया है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 23 Jan 2024 3:30 PM IST
ananya pandey
X

ananya pandey (Photos - Social Media)

Ananya Pandey : बॉलीवुड के सितारों को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल जिंदगी और दूसरी चीजों को लेकर चर्चा में बने हुए देखा जाता है। कभी इस तारीख अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी इनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगती है। सितारों को अक्सर किसी न किसी फैशन इवेंट में भाग लेते हुए देखा जाता है जहां इनका लुक्स लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेता है। कभी सितारे अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी इनका लुक इनका ही मजाक बनवा देता है। अब हाल ही में अनन्या पांडे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

फैशन वीक में पहुंची अनन्या

अनन्य पांडे बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। लोग हमेशा ही उनके सुंदर चेहरे की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को पेरिस हाउस काउचर वीक में देखा गया। यहां पर उनकी खूबसूरती तो देखने वाली थी लेकिन उनकी ड्रेस का लोगों ने काफी मजाक बनाया। चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्या पहन लिया जो लोगों ने उनका मजाक। बना दिया।



अनन्या का उड़ा मजाक

अनन्या पांडे इस फैशन वीक में डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए वॉक किया था। उनकी तस्वीर और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह भी कहा जा रहा है कि वह इस रैंप पर वर्क करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। हालांकि एक्ट्रेस को उनकी मच्छरदानी वाली ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

उर्फी से हुई तुलना

अनन्या पांडे की तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी तुलना ऊर्फी जावेद से करना शुरू कर दी है। एक यूजर ने कहा कि इनका लुक उर्फी से इंस्पायर्ड है। दूसरे ने कहा इनका फैशन सेंस देख कर हंसी आती है। हालांकि कुछ लोगों ने यहां पर एक्सेस का सपोर्ट भी किया है और बोल रहे हैं कि वह किसी विदेशी मॉडल की तरफ वॉक कर रही है और उनके चेहरे पर किसी भी तरह की शिकन नहीं है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story