×

Liger Song: लाइगर का एक और गाना हुआ रिलीज, करण जोहर ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Liger Songs: करण जोहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज अपनी फिल्म लाइगर का एक सॉन्ग किया रिलीज जिसकी जानकारी करण ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को पोस्ट कर के दी।

Anushka Rati
Published on: 6 Aug 2022 10:51 AM IST
X

Liger movie new song released (image: social media)

Liger Songs Release: बता दें बॉलीवुड के सबसे वर्स्टाइल प्रोड्यूसर डायरेक्टर करण जोहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज अपनी फिल्म लाइगर का एक सॉन्ग किया रिलीज जिसकी जानकारी करण ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को पोस्ट कर के दी।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि, इस सॉन्ग का नाम आफत रखा गया है जिसका तूने और लिरिक्स काफी अच्छे लग रहे है, वहीं इस गाने में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा एक साथ काफी अच्छे लग रहे है और इस गाने की कोरियोग्राफी भी अच्छी की गई है।

आपको यह भी बाते दें कि, अगर काम की बात करे तो, निर्माता सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में विजय देवरकोंडा काम करेंगे, इसके अलावा निर्माता आनंद अन्नामलाई की फिल्म में भी बहुत जल्द नजर आने वाले हैं, सिवा निरवाना की फिल्म "खुशी" में भी विजय काम करेंगे और यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं पूरी जगन्नध की फिल्म "जाना गाना माना" में भी काम करेंगे और ये फिल्म 3 अगस्त,2022 को रिलीज होगी।

इसके साथ ही अनन्या पांडे की फिल्मों की बात करें तो कारण जोहर की फिल्म "गहराइयां" में अनन्या पांडे के साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, शकुन बत्रा भी मुख्य भूमिका में होंगे, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म "खो गए हम कहां" में अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और अर्जुन वरैन सिंह भी काम करेंगे,

करण जौहर भी बड़े परदे पर अपनी कई फिल्में लेकर आ रहे हैं, "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" जिसमे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और धर्मेंद्र मुख्य भूमिकाओं में होंगे, इसके साथ अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और नुशरत भरूचा स्टारर फिल्म सेल्फी भी बहुत जल्द बड़े परदे पर दस्तक देगी, विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म "गोविंदा नाम मेरा", "योद्धा" जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटनी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में होंगे और यह फिल्म अगले साल 24 फरवरी को रिलीज होगी और फिल्म "मिस्टर.एंड मिसेज. माही" में राजकुमार राय और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और ये फिल्म इस साल 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।



Anushka Rati

Anushka Rati

Next Story