×

Ananya Panday New Car: बॉलीवुड की इस हसीना ने खरीदी 3 करोड़ की लग्जरी कार

Ananya Panday New Car: अनन्या पांडे को उनकी नई कार के साथ स्पॉट किया गया, आइए आपको भी अनन्या पांडे की नई कार की झलक दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 July 2024 11:29 AM IST
Ananya Panday Buy New Car
X

Ananya Panday Buy New Car (Photo- Social Media)

Ananya Panday Buy New Car: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं, जी हां! जहां उनका आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप हो गया है, वहीं अब बॉलीवुड की गलियारों में खबरें फैली हुईं हैं कि अनन्या पांडे और हार्दिक पांडे के बीच कुछ चल रहा है। ये खबर तेजी से पूरे देश में फैल चुकी है कि अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या के बीच नजदीकियां बढ़ रहीं हैं। इन सबके बीच अनन्या पांडे को उनकी नई कार के साथ स्पॉट किया गया, आइए आपको भी अनन्या पांडे की नई कार की झलक दिखाते हैं।

अनन्या पांडे ने खरीदी 3 करोड़ की कार (Ananya Panday New Car)

अनन्या पांडे का नाम इन दिनों लगातार हेडलाइंस में हैं, अनंत अंबानी की शादी के बाद से अनन्या पांडे छा ही गई हैं। जहां अब तक एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में थीं, वहीं अब वह अपनी नई कार की वजह से चर्चा में आ चुकी हैं, दरअसल अनन्या पांडे ने नई कार खरीदी है, उन्हें उनकी नई कार में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया, अनन्या पांडे की इस नई कार की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है।


सफेद रंग की है रेंज रोवर (Ananya Panday Range Rover)

अनन्या पांडे की नई कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है, इतने में तो एक आम इंसान अपने लिए घर और गाड़ी दोनों ही खरीद ले। अनन्या पांडे की इस नई कार का वीडियो भी सामने आ चुका है, जो सफेद रंग की है। सफेद रंग की रेंज रोवर पर बैठकर अनन्या पांडे को स्पॉट किया गया, उनकी कार में फूलों की माला भी लगी हुई थी, जिससे यह साफ हो रहा था कि अनन्या पांडे की ये कार नई है।

अनन्या पांडे वर्कफ्रंट (Ananya Panday Workfront)

अभिनेत्री अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म "खो गए हम कहां" में नजर आईं थीं, जिसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इसके पहले उनकी फिल्म "ड्रीम गर्ल 2" रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story