×

एंजेलीना जोली बनीं प्रोफेसर, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाएंगी

Rishi
Published on: 24 May 2016 2:58 AM IST
एंजेलीना जोली बनीं प्रोफेसर, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाएंगी
X

लंदनः हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलीना जोली अब शिक्षक के रोल में नजर आएंगी। वो भी रील लाइफ में नहीं, रियल लाइफ में। उन्हें प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर बनाया गया है।

ऑस्कर अवॉर्डी हैं एंजेलीना

-एंजेलीना जोली ऑस्कर अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं।

-वह पॉलीटिकल कैंपेनर भी रही हैं।

-जल्दी ही वह बतौर प्रोफेसर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में देखा जाएगा।

-दुनिया के मशहूर कॉलेज में शुमार किया जाता है लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स।

क्या पढ़ाएंगी एंजेलीना?

-लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के सेंटर फॉर वीमेन, पीस एंड सिक्यूरिटी में विजिटिंग प्रोफेसर होंगी।

-मास्टर्स डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी एंजेलीना।

-इसी सेंटर में अमेरिका के पूर्व विदेश सचिव विलियम हेग भी लेक्चरर हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story