×

कंट्रोवर्सी करती नजर आएंगी अंगूरी भाभी, इस शो में होगी शिल्पा की वापसी

shalini
Published on: 19 July 2016 11:39 AM IST
कंट्रोवर्सी करती नजर आएंगी अंगूरी भाभी, इस शो में होगी शिल्पा की वापसी
X

मुंबई: अपने डायलाग ‘सही पकड़े हैं’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टेलीवुड की एक्ट्रेस और सबकी चहेती भाभी जल्द ही ‘भाभी’ के रोल में वापस लौटेंगी। लेकिन वे अपने पुराने शो में ही वापस नहीं आएंगी। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे जल्‍द ही अपने अपकमिंग सीरीयल 'कंट्रोवर्सियल भाभीजी' में भाभीजी के अवतार में दिखेंगी। पर खास बात यह है कि यह शो डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर लॉन्‍च होगा।

बता दें कि अभी कुछ समय पहले एंड टीवी पर आने वाले शो से जबरदस्त तरीके से अपनी पहचान बनाई। लेकिन दिक्कतों के चलते उन्होंने शो को बाय बोल दिया था। शिल्पा ने अपने अपने एक बयान में कहा था कि शो के प्रोड्‌यूसर उनपर इस बात के लिए दबाव बना रहे थे कि वह कोई और सीरियल नहीं कर सकती। शिल्पा ने प्रोड्‌यूसर पर यह आरोप भी लगाया कि उसने करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी थी उनके पेमेंट को भी रोक दिया।



shalini

shalini

Next Story