×

सोनम और हर्षवर्धन पर हैं इन्हें गुरूर, जाने क्या बोले अनिल कपूर?

shalini
Published on: 10 July 2016 10:43 AM GMT
सोनम और हर्षवर्धन पर हैं इन्हें गुरूर, जाने क्या बोले अनिल कपूर?
X

[nextpage title="next" ]

harshvardhan kapoor anil kapoor सोनम कपूर, अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर - फाइल फोटो

मुंबई: हर बाप का सपना होता है कि सफलता उनके बच्चों के कदम चूमे। ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर। उन्होंने हाल ही में अपने बेटे हर्षवर्धन और बेटी सोनम कपूर के लिए अपने थॉट्स मीडिया के सामने जाहिर किए हैं।

अनिल कपूर का कहना है कि उनका बेटा हर्षवर्धन अंतर्मुखी होने के साथ-साथ बहुत ही संवेदनशील है। बता दें कि हर्षवर्धन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘‘मिर्जिया'' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए और क्या कहा अनिल ने

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

anil kapoor अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर - फाइल फोटो

अनिल ने ये सब बातें ‘24' के दूसरे सीजन के प्रमोशन के दौरान कहा, ‘राकेश मेहरा यह बताने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं कि हर्षवर्धन एक एक्टर के रुप में कैसा है। लेकिन एक बेटा के रुप में वह बहुत ईमानदार और मेहनती है। मुझे लगता है कि प्रत्येक माता-पिता को उसकी तरह एक बेटा होना चाहिए।'

रामलखन के स्टार लखन अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात का कभी डर नहीं लगा कि हर्षवर्धन अपनी राह से भटक जाएगा क्योंकि काम करने के मामले में वह बहुत ईमानदार है।

उन्होंने कहा, ‘उसे लेकर मुझे इस बात का कभी डर नहीं लगा कि वह कभी कुछ गलत करेगा जबसे उसने काम करने का फैसला किया है। तब से उसने किसी अन्य चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं किया।'

आगे की स्लाइड में देखिए क्या कहा बेटी सोनम कपूर के बारे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर - फाइल फोटो सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर - फाइल फोटो

उन्होंने अपनी अभिनेत्री बेटी सोनम के बारे में बताया कि वह घर पर एक सामान्य लड़की की तरह रहती हैं। अनिल ने कहा, ‘सोनम बहुत ही सरल, संवेदनशील और भावुक है। जब आप उन्हें पर्दे पर या तस्वीरों में देखते हैं तो लगता है कि वह कोई बड़ी हस्ती है। लेकिन घर पर वह एक सामान्य लड़की की तरह है।'

[/nextpage]

shalini

shalini

Next Story