Vanvaas Teaser Out: अनिल शर्मा की वनवास का टीजर आउट, जानिए फिल्म की कहानी

Vanvaas Teaser Out: वनवास का टीजर जारी कर दिया गया है, जो बेहद शानदार है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Oct 2024 7:15 AM GMT
Vanvaas Film Teaser
X

Vanvaas Film Teaser

Vanvaas Film Teaser Out Now: गदर और गदर 2 (Gadar And Gadar 2) जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर अपनी शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन का करने के लिए तैयार हैं। जी हां! अनिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म "वनवास" (Bollywood Film Vanvaas) का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया था, और बताया था कि आज धनतेरस के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा, वहीं अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि वनवास का टीजर जारी कर दिया गया है, जो बेहद शानदार है।

वनवास फिल्म टीजर रिव्यू (Vanvaas Film Teaser Review)

अनिल शर्मा (Anil Sharma Upcoming Film) के निर्देशन में बनीं फिल्म वनवास का टीजर (Vanvaas Teaser Out) आज रिलीज हो गया है, जो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो चुका है। अनिल शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वनवास का टीजर जारी किया। टीजर शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा, "कुछ कहानियां हमें ले जाती हैं अपनो के करीब...इस फेस्टिव सीजन एक रोलरकोस्टर राइड की सवारी करने के लिए तैयार हो जाइए। वनवास टीजर आउट नाउ।"


वनवास का टीजर सामने आ चुका है और दर्शकों को बेहद शानदार रिस्पॉन्स (Vanvaas Teaser Review) भी मिल रहा है, जी हां l! कमेंट बॉस में दर्शक अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं। वहीं कुछ दर्शकों ने तो अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है, कुछ दर्शक उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर (Utkarsh Sharma Simrat Kaur) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं। कुल मिलाकर टीजर को खूब वाहवाही मिल रही है।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म (Vanvaas Film Release Date)

अनिल शर्मा ने वनवास फिल्म का निर्देशन किया है, इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story