×

Animal 2 Update: रणवीर कपूर ने बताया कबतक आएगा एनिमल का सीक्वल Animal Park

Animal Park Update: रणवीर कपूर ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म Animal 2 कबतक आएगी व फिल्म के बारे में अन्य जानकारी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 18 May 2024 6:10 PM IST (Updated on: 15 Oct 2024 9:22 AM IST)
Ranbir Kapoor Upcoming Movie Animal Park
X

Animal Park Update

Animal 2 Release Date: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की सफलता के बाद अब मेकर्स एनिमल के सीक्वल (Animal 2) पर काम करने जा रहे है और खबरों की माने तो एनिमल 2 पर मेकर्स ने काम करना भी शुरू कर दिया है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर में 915 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। संदीप रेड्डी वांगा की विवादास्पद फिल्म एनिमल में मुख्य भूमिका में रणवीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंधाना थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब दर्शकों को एनिमल के सीक्वल का इंतजार है। खबरों कि माने तो एनिमल 2 (Animal 2 Release Date) को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल इस बार नए टाइटल के साथ रिलीज होगी। चलिए जानते है कब रिलीज होगी रणवीर कपूर की Animal Park और इस बार क्या नया देखने को मिलेगा इस फिल्म में

रणवीर कपूर ने बताया एनिमल पार्क के बारे में (Ranbir Kapoor Told About Animal Park)-

रणवीर कपूर की सबसे ज्यादा सफल फिल्म एनिमल (Animal) जिसकी चर्चा आज भी दर्शकों द्वारा व सोशल मीडिया पर होती रहती हैं। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने एनिमल के सीक्वल के बारे में अनॉउंस किया। जिसका नाम Animal Park रखा गया है। रणवीर कपूर से जब पूछा गया Animal Park कब तक आएगी। उसपर Ranbir Kapoor ने कहा कि Animal Park का स्क्रिप्ट तैयार है। जो मुझे सुनाई गई है और वो मुझे काफी ज्यादा पसंद भी आई है। लेकिन एनिमल के पार्ट वन की सफलता के बाद मुझे लग रहा हैं कि अभी Animal Park को पहले से ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए उसपर और काम करना पड़ेगा।

रणबीर कपूर की एनिमल 2 कब आएगी (Animal 2 Release Date)-

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल के सुपर-डुपर हिट होने के बाद अब मेकर्स एनिमल के सीक्वल पर काम करने है। खबरों कि माने तो रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल के सीक्वल पर मेकर्स ने काम करना भी शुरू कर दिया है। एनिमल 2 (Animal Park) को लेकर अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार रणबीर कपूर का एक लुक काफी वायरल हुआ था। जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) खून से लथपथ दिखाई देते है। जोकि एनिमल के सीक्वल की तरफ इशारा करते है। बता दे कि एनिमल 2 (Animal Park Kab Aayegi) का टाइटल एनिमल पार्क होगा। खबरों कि माने तो फिल्म 2026 तक फ्लोर पर आ सकती है।

एनिमल 2 कास्ट (Cast Of Animal 2)-

एनिमल 2 (Animal 2) यानि एनिमल पार्क (Animal Park Cast) में रणबीर कपूर के अलवा और कौन-कौन नजर आने वाला है। इसपर अभी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा, इससे जुड़ी अपडेट जैसे ही हमको मिलती है, हम आपको अवगत कराते है।

एनिमल 2 स्टोरी (Animal 2 Story In Hindi)-

एनिमल के आगे की कहानी को बयां करेगी एनिमल 2 (Animal Park Story) यानि एनिमल पार्क (Animal Park) की कहानी। खबरों कि माने तो एनिमल 2 (Animal 2 Story) में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) व उनके हमशक्ल के बीच लड़ाई देखी जाएगी। कहानी में एक नया मोड़ आएगा। जिसमें बॉबी देओल (Boby Deol) के प्रतिद्वंदी के एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर प्लास्टिक सर्जरी के जरिए रणबीर का चेहरा हासिल कर लिया है, जो एनिमल 2 यानि एनिमल पार्क में विलेन का किरदार निभाएगा। अब इस कहानी में कितनी सच्चाई है, ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story