×

राजेेश खन्ना की वजह से कभी थी बदनाम, अब अपनी इस लत को एक्ट्रेस कर रही सरेआम

suman
Published on: 17 Sept 2017 4:22 PM IST
राजेेश खन्ना की वजह से कभी थी बदनाम, अब अपनी इस लत को एक्ट्रेस कर रही सरेआम
X

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स किसी ना किसी कारण सुर्खियों में ही बने रहते हैं। कभी वह अपने काम को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर। इसी कड़ी में टीवी सीरियल रिश्तों का चक्रव्यूह में नजर आ रही अंजू महेन्द्रू एक नाम है जो काफी समय से इंडस्ट्री में है। कभी लव अफेयर तो कभी एक्टिंग को लेकर चर्चा में रही है। अब जिस चीज को लेकर उनकी चर्चा हो रही है वो है उनकी स्मोकिंग की लत। अंजू जो करती हैं वो डंके की चोट पर करती हैं। वो हमेशा ही अपने एटीट्यूड को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और उन्हें कभी इसका पछतावा नहीं होता है।

यह भी पढ़ें...

उनका मानना है कि अगर एटीट्यूड नहीं दिखाओगे तो सामने वाला दिखाएगा। कहा जाता है कि एक वक्त पर अंजू का नाम राजेश खन्न के साथ भी जुड़ा था लेकिन राजेश ने अंजू को छोड़ डिंपल का हाथ पकड़ लिया था। अंजू अब छोटे पर्दे पर शो ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में बात करते हुए अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर की हैं। जिसे सुनकर आप हैरान होने वाले है। उन्होंने बताया कि मेरी सेहत का राज है 40 कप चाय के साथ 40 सिगरेट और हर सुबह चार बजे सोना। वो सिर्फ चार घंटे सोती हैं। कई लोग इस लाइफस्टाइल से डरते भी हैं और हमेशा पूछते हैं कि इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होती क्या। लेकिन उनके साथ ऐसा बिलकुल नहीं है। वे कई सालों से ऐसे ही जी रही हैं लेकिन फिर भी फिट है।



suman

suman

Next Story