TRENDING TAGS :
OMG! 'ये है मोहब्बतें' की टीम से जुड़ा ये नया एक्टर
मुंबई: 'स्टिल विद सेक्शन 377' नामक वेब सीरीज में काम करने वाले अभिनेता अंकित भाटिया ने टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में नजर आ रहे हैं। अंकित ने एक बयान में कहा, "यह देखना अच्छा है कि जीवन कितनी तेजी से बदलता है। मेरी सीरीज पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी और आज मैं 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं सुधा चंद्रनजी (अभिनेत्री) के वकील का रोल निभा रहा हूं और यह एक महत्वपूर्ण किरदार है। मुझे आशा है कि दर्शक मुझे भी उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने इस शो को दिया है।"
'ये है मोहब्बतें' 2013 में स्टार प्लस पर शुरू हुआ था। इस शो की कहानी रमन (करण पटेल) और इशिता (दिव्यंका त्रिपाठी दहिया) के इर्द-गिर्द घूमती है।
--आईएएनएस
Next Story