×

Priyanka-Ankit Breakup: ब्रेकअप की खबरों के बीच अंकित ने छोड़ा प्रियंका चाहर के साथ का शो, कौन लेगा उनकी जगह

Ankit Gupta Priyanka Chahar Breakup: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में ऐसी खबर सामने आ रही है, जो Priyankit फैंस के होश उड़ा देगी, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 March 2025 3:50 PM IST
Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary Breakup News
X

Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary Breakup News

Priyanka Chahar-Ankit Gupta Breakup: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं, पिछले कुछ दिनों से टीवी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो गया है, क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। वहीं अब इसी बीच अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में ऐसी खबर सामने आ रही है, जो Priyankit फैंस के होश उड़ा देगी, आइए बताते हैं।

अंकित गुप्ता ने छोड़ा प्रियंका चाहर के साथ का शो (Ankit Gupta Priyanka Chahar Choudhary Breakup News)

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी Dreamiyata Drama के शो Terre Ho Jaayein Hum में साथ नजर आने वाले थे, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी इस शो में साथ नजर नहीं आएंगे, क्योंकि अंकित गुप्ता ने इस शो को छोड़ दिया है।


मीडिया गलियारों से खबरें आ रहीं हैं कि अंकित गुप्ता ने Terre Ho Jaayein Hum शो को छोड़ दिया है, यानी कि अब वे प्रियंका चाहर चौधरी के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे, ये खबर इनके ब्रेकअप के तुरंत बाद ही आई है। इस खबर ने कहीं न कहीं अब ये हवा फैला दी है कि ब्रेकअप की वजह से दोनों के बीच दुश्मन इतनी अधिक बढ़ गई है कि अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी के साथ काम करने को मना कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रियंका चाहर चौधरी के साथ फिल्म में कौन एक्टर नजर आएगा। Terre Ho Jaayein Hum शो के प्रोड्यूसर रवि दुबे और सरगुन मेहता को नए एक्टर की तलाश करना पड़ेगा। वहीं ये खबर सुन अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस के चेहरा का रंग उड़ गया है, क्योंकि वे इस शो के लिए बेहद एक्साइटेड थे।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story