×

Bigg Boss 17: ये अदाकारा हैं बिग बॉस 17 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट, यहां पढ़ें डिटेल

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला सबसे कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस 17" बहुत जल्द टेलीविजन पर दस्तक देने जा रहा है।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 20 Sept 2023 4:50 PM IST
Bigg Boss 17
X

Bigg Boss 17 (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला सबसे कंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस 17" बहुत जल्द टेलीविजन पर दस्तक देने जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही शो का पहला प्रोमो जारी किया गया था, जिसके बाद से तो दर्शकों की उत्सुकता चरम सीमा पर पहुंच गई है। अब तो कंटेस्टेंट्स को लेकर कयासबाजी और अधिक तेज हो चुकी है, वहीं इसी बीच अब तो शो की पहली कंटेस्टेंट के नाम पर भी मुहर लगती नजर आ रही है।

ये एक्ट्रेस बनीं शो की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट

"बिग बॉस" जब भी शुरू होने वाला होता है, तभी से लेकर इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है और तब तक होती है जब तक शो खत्म नहीं हो जाता। वैसे तो जब से "बिग बी 17" की चर्चा होना शुरू हुआ है, अबतक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब टेलीविजन दुनिया की एक मशहूर अभिनेत्री के नाम को लेकर कहा जा रहा है, कि ये बिग बॉस के आने वाले सीजन की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं।


कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता लोखंडे "बिग बॉस 17" की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुकीं हैं। हालांकि अभी तक अंकिता लोखंडे ने इस खबर को लेकर कुछ ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। वहीं कुछ रिपोर्ट का यह भी कहना ही कि अंकिता लोखंडे के साथ ही उनके हसबैंड विक्की जैन भी शो का हिस्सा बन सकते हैं, फिलहाल बहुत जल्द सच का खुलासा हो ही जायेगा कि ये खबरें सिर्फ अफवाहें हैं या फिर सच में ऐसा कुछ होगा।

तगड़ी तैयारी में जुटे मेकर्स

"बिग बॉस" का हर सीजन पहले वाले से बेहद अलग और इंट्रेस्टिंग होता है। वहीं अब इस सीजन को भी खास और दिलचस्प बनाने की तैयारी में मेकर्स जुट चुके हैं, थीम से लेकर टास्क और कंटेस्टेंट्स पर मेकर्स अच्छी खासी मेहनत कर रहें हैं। मेकर्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहें हैं हर सीजन की तरह ये सीजन भी सफल साबित हो और इसके लिए वे ऐसे कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रहें हैं, जिससे घर में बवाल मचे और शो को टीआरपी मिले। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार कपल वर्सेज सिंगल गेम भी देखने को मिलेगा, ऐसी ही और भी कई बातें सामने आ रहीं हैं, जिसका जल्द ही खुलासा हो जाएगा।


अक्सर सुर्खियों में रहती हैं अंकिता लोखंडे

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे टेलीविजन के साथ ही साथ सिल्वर स्क्रीन पर भी धमाल मचा चुकीं हैं, हालांकि पिछले कुछ समय से वह स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अक्सर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। अंकिता कभी अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर खबरों में आ जाती हैं तो अबतक कई बार उनकी प्रेग्नेंसी की भी अफवाहें उड़ चुकीं हैं, वहीं अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वह बिग बॉस में धमाल मचाने वाली हैं।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story