×

अनमोल ठाकुर ने दिया सबको मतदान करने का संदेश

अपने सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का ' में काम करते हुए अनमोल ठाकुर ने सभी सह कलाकारों का दिल जीत लिया था और उसमें अपने केयरटेकर की भूमिका को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को भी चुनाव में केयरटेकर की भूमिका का निर्वाह करते हुए अपना वोट देते हुए सभी का वोट भी दिलवाना चाहिए।

SK Gautam
Published on: 9 April 2019 12:59 PM IST
अनमोल ठाकुर ने दिया सबको मतदान करने का संदेश
X

मुंबई: टीवी की प्रसिद्ध कलाकार अनमोल ठाकुर ने सभी देशवासियों को मतदान करने का संदेश दिया है। अनमोल ठाकुर ने शहर के कुछ चुनिंदा जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर खासतौर से उन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है और सभी से आग्रह किया कि इस बार सभी मिलकर शत प्रतिशत मतदान करें और हिंदुस्तान के इस बड़े लोकतंत्र में अपना सहयोग कर सही सरकार चुनने में अपना योगदान दें।

अपने सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का ' में काम करते हुए अनमोल ठाकुर ने सभी सह कलाकारों का दिल जीत लिया था और उसमें अपने केयरटेकर की भूमिका को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को भी चुनाव में केयरटेकर की भूमिका का निर्वाह करते हुए अपना वोट देते हुए सभी का वोट भी दिलवाना चाहिए।

ये भी देखें: कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु केवल 23 मई तक, हमारा 5 वर्षों के लिए : मोदी

अनमोल ठाकुर ने यह फैसला लेते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि हम कलाकारों को भी समय-समय पर नागरिकों को और देश की जनता को ऐसे चुनावी उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए क्योंकि हमारी बातें शायद जनता जल्दी सुनती है।

ये भी देखें: अयोध्या विवाद: गैर विवादित भूमि नहीं चाहता है निर्मोही अखाड़ा, केंद्र सरक़ार के खिलाफ पहुंचा कोर्ट2019/04/09

साथ ही उन्होंने अपने टीवी जगत के और फिल्म जगत के सभी मित्रों को भी फोन कर मतदान में निश्चित रूप से भागीदार होने के लिए भी कहा है। अनमोल ठाकुर का यह पहल सभी टीवी और फिल्म के कलाकारों के लिए एक अनुकरणीय पहल है।

Attachments area



SK Gautam

SK Gautam

Next Story