TRENDING TAGS :
लोगों के रोंगटे खड़े कर रही है बच्चों के खेलने वाली यह डॉल, जानिए राज?
लखनऊ: रेटिंगः 3 स्टार
स्टार कास्ट: स्टेफनी सिगमैन, तलिथा बेटमैन, एंथनी लापगलिया और मिरांडा ओट्टो
डायरेक्टरः डेविड सैंडबर्ग
हॉलीवुड हॉरर फिल्म का नाम आते ही कुछ लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को देखने के लिए दिल-जिगर काफी मजबूत होना चाहिए। यहां की हॉरर फ़िल्में इतनी ज्यादा डरावनी होती हैं कि कई बार लोगों की जान जाने तक की खबरें आईं है। ऐसी ही एक फिल्म आई है 'एनाबेल क्रिएशन'।
देखने वाले का रहे हैं कि यह एक हॉरर फिल्म है और यह काफी हद तक अपने मकसद में कामयाब भी हुई है। डराने के लिए ट्रेडिशिनल मेथड ही इस्तेमाल किए हैं। फिल्म लोगों के रोंगटे खड़े करने में सफल हुई है।
क्या है फिल्म की कहानी
'एनाबेल क्रिएशन' की कहानी 1940 के दशक की है, जिसमें गुड़िया बाने वाला सैमुअल और उसकी वाइफ इस्थर अपनी बेटी को एक एक्सीडेंट में खो चुके हैं। वे हॉरर फिल्मों वाले एक सुनसान फार्म हाउस में रहते हैं। कुछ टाइम बाद एंट्री होती है एक नन और छह अनाथ बच्चों की।
उनमें एक बच्ची जेनिस पोलियो की शिकार होती है एक बार वह घर में इधर-उधर घूमते हुए, ऐसे कमरे में चली जाती है, जिसमें जाने पर मनाही होती है। बस फिर क्या था, उसके बाद शुरू होता है गहर में चीख-पुकार और दहशत का माहौल। इन सबके पीछे और कोई नहीं बल्कि एक गुड़िया होती है। लंबे नाखूनों वाली खतरनाक चुड़ैल को देखकर आप डर से आंखें ही बंद कर लेंगे। हॉलीवुड की यह फिल्म इंडिया में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है, तो वहीं लोगों को डरा भी रही है।
आगे की स्लाइड में देखिए 'एनाबेल क्रिएशन' का ट्रेलर