×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बॉलिवुड की एक और मशहूर हस्ती कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप

इससे पहले बॉलिवुड की अन्य कई हस्तियां भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। जिसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का केस काफी चर्चित रहा था। इसके अलावा प्रोडूसर करीम मोरानी और उनकी बेटियां भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि ये सभी लोग अब स्वस्थ हैं।

राम केवी
Published on: 24 May 2020 5:07 PM IST
बॉलिवुड की एक और मशहूर हस्ती कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप
X

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। खास बात ये है कि इस दिग्गज अभिनेता पर साइलेंट कोरोना वायरस ने अटैक किया है जिसमें पीड़ित में किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है लेकिन वह कोरोना पाजिटिव होता है।

बॉलिवुड के ये दिग्गज अभिनेता हैं किरण कुमार कोविड-19 वायरस का शिकार पाया गया है। 74 वर्षीय अभिनेता खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे थे और कोरोना वॉरियर थे। वह लोगों को कोविड-19 से बचने के प्रति जागरुक भी कर रहे थे।

वह खुद भी कहते हैं कि कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले उन्हें अपने अंदर कोरोना का कोई लक्षण दिखा ही नहीं था। वो तो खुद को बिलकुल स्वस्थ मान रहे थे। हालांकि कोई दिक्कत न होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें फिलहाल उनके घर पर ही क्वारनटीन कर दिया गया है।

न कोई दिक्कत न परेशानी, हो गए कोरोना पाजिटिव

किरण कुमार का कहना है, ‘मैं ठीक था और मुझमें कोई लक्षण भी नहीं थे। 14 मई को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्प‍िटल गया था। जहां Covid-19 टेस्ट जरूरी था, तो मैंने भी खुद का टेस्ट करवाया और रिजल्ट पॉजिटिव आया.. लेकिन मुझमें ना उस वक्त कोरोना के कोई लक्षण थे और ना अब हैं। ना बुखार है, ना जुकाम। मैं ठीक हूं और खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है।‘

किरण कुमार का कहना है कि मेडिकल टेस्ट लगभग दस दिन पहले हुआ था और अब तक कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। उनका परिवार सेकेंड फ्लोर पर रहता है। वह इस समय तीसरे माले पर रह रहे हैं। 26 या 27 मई को उनका दूसरा टेस्ट होगा। तब रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत हो जाएगी।

ये हस्तियां भी आ चुकी हैं चपेट में

इससे पहले बॉलिवुड की अन्य कई हस्तियां भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। जिसमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का केस काफी चर्चित रहा था। इसके अलावा प्रोडूसर करीम मोरानी और उनकी बेटियां भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि ये सभी लोग अब स्वस्थ हैं।

किरण कुमार गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता रहे हैं। उनकी पहली फिल्म लव इन शिमला थी। इसके बाद अपराधी, मिस्टर रोमियो, रईस, कुलवधू, मौत के सौदागर, कुदरत का कानून, कातिल, गंगा तेरे देश में, काला बाजार, दोस्त, ये है जलवा, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, धड़कन, मुझसे शादी करोगे, बॉबी जासूस, आकाशवाणी आदि प्रसिद्ध फिल्में रही हैं।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story