×

हॉलीवुड एक्टर एंटोन येलचिन नहीं रहे, रोड एक्सीडेंट में हुई मौत

shalini
Published on: 21 Jun 2016 12:11 PM IST
हॉलीवुड एक्टर एंटोन येलचिन नहीं रहे, रोड एक्सीडेंट में हुई मौत
X

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर एंटोन येलचिन की एक कार में मौत हो गई। इस दुखद घटना पर जेजे अब्राम्स, जूडी फोस्टर, कैट डेनिंग्स, जाचारी क्विंटो, कार्ल अर्बन, गुइलेरमो डेल टोरो, टॉम हिडलस्टन सहित कई स्टार्स और सिंगर्स ने शोक जताया है।

27 साल के थे एंटोन

-एक्टर येलचिन की रविवार सुबह एक कार हादसे में मौत हो गई।

-रुसी मूल के यह एक्टर अभी केवल 27 साल के थे।

-अब्राम्स ने ट्विटर पर येलचिन को श्रद्धांजलि देते हुए एक हैंडरिटेन नोट शेयर किया।

-इसमें कहा गया, ‘आप शानदार थे। आप विनम्र थे। आप खुशमिजाज थे और बेहद टैलेंटेड भी थे। हम सब आपको याद करेंगे।'

-एक्ट्रेस और डायरेक्टर फोस्टर ने एक बयान जारी कर येलचिन की डेथ पर दुख जताया।

-उन्होंने ‘द बेवर' में येलचिन को डायरेक्ट किया था।

-‘स्टार ट्रेक' के उनके कई को-एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।



shalini

shalini

Next Story