×

अनु मलिक की हुई सर्जरी, पेट दर्द की थी शिकायत, WIFE ने डाली FB पर फोटो

shalini
Published on: 30 May 2016 11:56 AM IST
अनु मलिक की हुई सर्जरी, पेट दर्द की थी शिकायत, WIFE ने डाली FB पर फोटो
X

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया के जाने माने म्यूजिक कम्पोजर और डायरेक्टर अनु मलिक को अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। बताया गया कि ऐसा पेट दर्द की वजह से हुआ अनु मलिक की बेटी अनमोल ने कहा, ‘‘उन्हें बीते मंगलवार की सुबह पेट में तेज दर्द हुआ और रात में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उनकी ‘पैनक्रिएटिटिस' की सर्जरी हुई। डॉक्टर्स का कहना है कि मलिक को गुरुवार तक छुट्टी मिलने की संभावना है। अनमोल ने बताया कि उनके पापा की तबियत के बारे में सुनकर आशा भोंसले और कई अन्य सेलेब्रिटी उन्हें देखने पहुंचे।

पत्नी ने फेसबुक पर डाली तस्वीर

-मलिक की पत्नी अंजू ने अपने फेसबुक पेज पर 55 वर्षीय गायक की उनकी मां एवं बहन के साथ तस्वीर डाली।

-मलिक ने 1977 में संगीत की दुनिया में कदम रखा था।

-उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में संगीत दिया है।



shalini

shalini

Next Story