TRENDING TAGS :
अनुपम खेर न्यूयार्क में हुए सम्मानित, नि:स्वार्थ भाव से काम के लिए मिला सम्मान
न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को यहां नासाउ काउंटी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए प्रशस्ति सम्मान लिए हुए कई तस्वीरें साझा की, जो उन्हें अपने विचारों और कामों में मानवीय शालीनता को कायम रखने के लिए दिया गया। प्रशस्ति-पत्र में लिखा है, 'सालों से आपने समुदाय के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम किया है।'
अनुपम ने तस्वीर को साथ लिखा, 'न्यूयॉर्क राज्य की नासाउ काउंटी द्वारा चाबी और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित। जज क्रिस्टोफर किन, बॉबीजी, कमल और चुम्मु डांडोना का आभार।
रॉबर्ट डी नीरो के साथ ली तस्वीर की साझा
बता दें कि अनुपम खेर (64 वर्ष) ने बाद में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो और उनकी पत्नी ग्रेस के साथ ली गई एक तस्वीर भी साझा की। अभिनेता ने योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में आने के लिए दोनों का आभार जताया।
'ट्वायलेट एक प्रेम कथा' में दिखेंगे
अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'ट्वायलेट एक प्रेम कथा' में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे।
�