×

मुझे कभी भी 38 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिले : अनुपम खेर

shalini
Published on: 27 May 2018 5:02 PM IST
मुझे कभी भी 38 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिले : अनुपम खेर
X

मुंबई : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें परीक्षाओं में कभी भी 38 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिले लेकिन उनके पिता फिर भी इसका जश्न मनाते थे। अनुपम ने ट्विटर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाली 17 वर्षीय मेघना श्रीवास्तव को बधाई दी और साथ ही कहा कि 70 से 80 फीसदी फीसदी अंक पाने वाले भी जश्न के हकदार हैं।

ये भी पढ़ें: दीपिका ‘जीक्यू बेस्ट ड्रेस’ पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंची, देखें PHOTOS

Related image

अनुपम ने कहा, "मेरी मित्र, मैं उन लोगों के लिए भी जश्न मनाता हूं जो असफल हो जाते हैं। क्योंकि मेरे लिए अफलता एक घटना है.. कोई व्यक्ति नहीं। लेकिन यह मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा करने से नहीं रोकता जो 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है।"

Related image

लेखक ने बताया कि उनका ट्वीट इस संदर्भ में हैं कि जब लोग असफल होते हैं या कम अंक प्राप्त करते हैं तो सबसे अधिक समर्थन की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें:‘संजू’ के नए पोस्टर में सुनील दत्त की जगह दिखे ये, नाम सुन नहीं होगा यकीन

Image result for अनुपम खेर

वह कहते हैं, "मुझे कभी 38 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिले। अंक जरूरी होते हैं लेकिन अभिभावकों अपने बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "यह एक मनोवैज्ञानिक दबाव है। मेरे पिता मेरी असफलताओं पर हमेशा जश्न मनाते थे और इस प्रक्रिया में मैं डर से हमेशा दूर रहता था।"

Image result for अनुपम खेर

--आईएएनएस

shalini

shalini

Next Story