TRENDING TAGS :
Anupama Update: लीप के बाद दर्शकों को रत्ती भर भी नहीं पसंद आ रहा अनुपमा, कहानी कर रही बोर
Anupama Update: चलिए हम आपको बताते हैं कि लीप के बाद अनुपमा की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है या नहीं!
Anupama Latest Update
Anupama Latest Update: अनुपमा सीरियल पिछले 4 से अधिक सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, मेकर्स ने कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए एक से एक नया दांव खेला, ताकी दर्शक शो से जुड़े रहें और टीआरपी भी टॉप पर रहे। अनुपमा सीरियल की कहानी एक नए सिरे से शुरू हुई है, जी हां! हाल ही में शो में 15 सालों का लीप आया है। लीप के बाद शो की आधे से ज्यादा स्टार कास्ट बदल गई है, वहीं अब शो की कहानी भी अनुपमा पर नहीं, बल्कि अनुपमा की बेटी आध्या पर फोकस कर रही है। चलिए हम आपको बताते हैं कि लीप के बाद अनुपमा की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है या नहीं!
अनुपमा की कहानी से बोर हुए दर्शक (Anupama New Promo Out)
Anupamaa सीरियल को लेकर जब से लीप की खबरें आईं थीं तो बहुत से दर्शक उदास हो गए थे, क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि लीप के बाद कहानी अनुपमा पर नहीं, बल्कि उनके ग्रैंड चिल्ड्रन पर फोकस करेगी और अब लीप के बाद ठीक वैसा हुआ भी। अनुपमा सीरियल की कहानी अब आध्या, प्रेम और अनुपमा के इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है। हालांकि दर्शकों को अनुपमा का ये नया चैप्टर बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। जहां मेकर्स ने सोचा था कि टीआरपी तेजी से आगे बढ़ेगी, वहीं टीआरपी तो और नीचे गिर गई है।
यहां देखें दर्शकों का रिस्पॉन्स (Anupama Serial Story After Leap)
अनुपमा सीरियल में लीप आने के बाद दर्शकों से शो को नेगेटिविटी ही मिल रही है, जी हां! सोशल मीडिया पर दर्शक खुद अपने-अपने ओपिनियन दे रहें हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का यही कहना है कि लीप के बाद की कहानी उन्हें बोर कर रही है। एक यूजर ने लिखा, "पहले ये अच्छा था, लेकिन अब बेकार ही गया है ये रिश्ता क्या कहलाता है की कॉपी कर लिया है।" दूसरे ने लिखा, "नंबर वन का फालतू शो है।" तीसरे ने लिखा, "लीप के बाद पूरा बर्बाद कर दिया।" एक अन्य ने लिखा, "अब तो ये सबसे घटिया शो हो गया है।" इसी से आप समझ सकते हैं कि लीप के बाद इस शो के दर्शक ही शो की बुराई कर रहें हैं, जिससे साफ है कि दर्शकों को नए किरदार लुभा नहीं पा रहें हैं।