×

Anupama Latest Episode: खत्म हुए मां संग पाखी के गिले-शिकवे, वनराज ने दी अनुपमा के चेतावनी

Anupama Latest Episode: स्टार प्लस शो 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि पाखी अनुपमा को खुशखबरी सुनाएगी। वहीं वनराज अनुपमा को शाह हाउस से दूर रहने के लिए कहेगा।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 3 Dec 2023 12:47 PM IST
Anupama Latest Episode: खत्म हुए मां संग पाखी के गिले-शिकवे, वनराज ने दी अनुपमा के चेतावनी
X

Anupama Latest Episode: स्टार प्लस शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में जहां अनुपमा सभी को संभालती नजर आ रही है, तो वहीं अनुपमा की बेटी पाखी एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ हो गई है, लेकिन बहुत जल्द पाखी और अनुपमा के बीच की दूरी खत्म होने वाली है। लेकिन इसी के साथ अनुपमा की एक मुश्किल बढ़ने भी वाली है। दरअसल, आने वाले एपिसोड में वनराज अनुपमा को चेतावनी देता नजर आएगा कि उसे शाह हाउस से अब दूर रहना चाहिए। आइए अब जानते हैं इसके आगे क्या होगा....

अनुपमा-पाखी के बीच खत्म हुई दूरी

दरअसल, पहले पाखी और अदिक के बीच काफी ज्यादा लड़ाई होगी। जिसके बाद दोनों डॉक्टर के पास जाएंगे। वहां से आने के बाद पाखी अनुपमा को खुशखबरी सुनाएगी। पाखी अस्पताल से आते ही अनुपमा को गले लगा लेगी और खुशखबरी सुनाते हुए कहेगी कि डॉक्टर ने कहा कि वो आईवीएफ के जरिए मां बन सकती है। ये सुन अनुपमा कापी खुश हो जाती है, लेकिन उसकी ये खुशी बस दो पल की होगी, क्योंकि पाखी इस दौरान एक कड़वी बात कह देगी। पाखी कहेगी- ''क्या आप वाकई खुश हो? क्या मेरी खुशी आपके लिए मायने रखती है? ये सुन अनुपमा पाखी को समझाएगी और कहेगी की वो सच में उसकी खुशी से खुश है।''


अनुपमा को चेतावनी देगा वनराज

वहीं, आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा अनुपमा डिंपी को लेकर अस्पताल से निकलेगी और वनराज अस्पताल के बाहर खड़ा होगा। अनुपमा को देख वनराज कहेगा- ''पहले तुमने खुद से शाह हाउस में आना जाना कम कर दिया था, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि तुम शाह हाउस आना जाना थोड़ा कम कर दो और बा बापूजी से मिलना भी कम कर दो, क्योंकि जितना दूर रहोगी, रिश्ते उतने अच्छे रहेंगे। इसके बाद काव्य वनराज और डिंपी को देख थोड़ी अपसेट हो जाएगी। वो वनराज से कहेगी कि तुम मुझे लेकर नहीं आए।''


अनुपमा जाएगी अमेरिका

फिलहाल, अनुपमा का ट्रैक थोड़ा स्लो चल रहा है लेकिन बहुत जल्द शो में बड़ा लीप आने वाला है। जहां अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। खबरों की मानें, तो मालती देवी अनुपमा और अनुज के बीच दूरी लेकर आएगी। वहीं छोटी अनु की भी मौत हो जाएगी जिसका जिम्मेदार अनुज और मालती देवी अनुपमा को ठहराएंगे। इसके बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story