×

Anupama Latest Episode: शो में आया नया ट्विस्ट, श्रुति से शादी करेगा अनुज

Anupama Latest Episode: स्टार प्लस शो 'अनुपमा' एक नया ट्विस्ट आया है। शो में श्रुति के माता-पिता का निधन हो गया है। ऐसे में अब अनुज के अलावा श्रुति का कोई नहीं है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 2 March 2024 4:59 PM IST
Anupama Latest Episode
X

Anupama Latest Episode (Image Credit: Social Media)

Anupama Latest Episode: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाया गया है कि वनराज शाह अमेरिका पहुंच गया है और अमेरिका आने के साथ ही उसने अनुपमा को ताने मारने शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रुति की जिंदगी में भी एक बड़ा तुफान आ गया है। दरअसल, श्रुति के माता-पिता का प्लेन क्रेश में देहांत हो गया है। ऐसे में अब श्रुति अनाथ हो गई है और उसके पास अनुज के अलावा और कोई नहीं है। तो क्या ऐसे में अनुज श्रुति से शादी करेगा?

श्रुति से शादी करेगा अनुज?

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें, तो अनुज श्रुति को बताता है कि उसके माता-पिता की प्लेन क्रेश में मौत हो गई है। ये खबर सुनने के बाद श्रुति के होश उड़ जाते हैं। अनुज के साथ अनुपमा भी होती है। अनुपमा श्रुति को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन तभी श्रुति अनुज को गले लगाकर रोने लगती है। ये देखकर अनुपमा को काफी दुख होता है। लेकिन अब देखना यह है कि क्या श्रुति के अनाथ होने के बाद अनुज उसका हाथ थामेगा? क्या अनुज श्रुति से शादी करेगा?


अमेरिका पहुंचा वनराज शाह

वनराज शाह बा के साथ अमेरिका पहुंच चुका है, जहां वो किंजल के घर पर रुकता है। तभी अनुपमा भी वहां आ जाती है। अनुपमा फोन पर यशदीप से बात कर रही होती है। तभी वनराज अनुपमा को कहता है कि ऐसी क्या बात थी, जो बाहर जाकर करनी पड़ी और क्या ऑफिस में बात खत्म नहीं होती जो घर पर भी कॉल आती है। इस पर अनुपमा वनराज को खूब सुनाती है और कहती है कि ये उसकी जिंदगी है। अब किसी से बात करे या नहीं करे उससे उसको लेना-देना नहीं होना चाहिए। अनुपमा की बात सुन वनराज को बहुत गुस्सा आता है, लेकिन वो बात को आगे नहीं बढ़ता है।


यशदीप का सच आएगा अनुपमा के सामने

यशदीप को अनुपमा से प्यार हो गया है और ये बात अनुज, तोषू बहुत अच्छे से जानते हैं, लेकिन अभी तक अनुपमा के सामने ये बात नहीं आई है। पर अब यशदीप का सच अनुपमा को भी पता चलने वाला है। जी हां...अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पता चल जाएगा कि यशदीप उससे प्यार करता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या फैसला करती है? क्या अनुपमा यशदीप की वजह से अपना काम छोड़ देगी या फिर यशदीप के साथ अपनी दोस्ती खत्म कर देगी?



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story