×

Anupama: शो पर आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, अनुपमा को हो रहा किस बात का शक ?

Upcoming Episode Of Anupama: हर दिन शो और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

Shweta Srivastava
Published on: 18 Jun 2022 2:36 PM IST
Upcoming Episode Of Anupama
X

Upcoming Episode Of Anupama (Image Credit-Social Media)

Upcoming Episode Of Anupama: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupama) पिछ्ले दो सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को इस सीरियल से बांधे रखते हैं। इतना ही नहीं शो की टीआरपी लगातार टॉप पर है। और हर दिन शो और भी ज़्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

पाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो टॉप शोज़ में शुमार है वहीँ अभी तक आपने देखा कि कैसे पाखी-अनुपमा के घर जाने के लिए वनराज से लड़ाई कर लेती है और वो वनराज को गरीब भी बताती है। दूसरी तरफ अनुपमा अपने नए किचन में कदम रखते ही परेशान हो जाती है। उसे इस नए किचन का डिजाइन समझ में नहीं आता। लेकिन शो में इसके आगे भी ट्विस्ट कम नहीं होते।

शो में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा अपने पति अनुज के साथ एक बार फिर शाह हाउस जाती है, जहां पाखी गुस्से में वनराज से अनुपमा के घर जाने की जिद करती है। वहीं अनुज के घर में बरखा किचन को खूबसूरती से सजती है , लेकिन अनुपमा जैसे ही अपने घर वापस आती है , वैसे ही वो वहां रखा सारा सामान बाहर निकाल देगी और स्टील के बर्तन लाकर रख देगी। यह देखकर बरखा का पारा सांतवे आसमान पर चढ़ जाएगा, ऐसे में वो अनुपमा से सवाल करने लगती है। वहीं अनुपमा कहती है कि किचन और मैं पुरानी सहेलियां हैं और पुरानी सहेली अपने पुराने लुक में ही अच्छी लगती है। अनुपमा की इन बातों को सुनकर बरखा का मुंह बन जाता है। वहीँ दिखाया जाता है कि अनुज का भाई आकर ऑफिस ज्वॉइन कर लेता है । वहीं बरखा उसे समझाती है कि वो और उसका परिवार पूरी तरह से अंकुश पर ही निर्भर हैं। वो उसे समझाती है कि पैसा रिश्तों को खत्म कर देता है, ऐसे में वो वहा भले ही भाई बनकर जा रहा है। लेकिन वापस आते वक्त उसे एक पर्टनर बनकर वापस आना होगा।

वहीँ इसके आगे दिखया जायेगा कि अनुज, अंकुश को ऑफिस में आने के लिए कहता है। लेकिन उसके मन में कहीं न कहीं रिश्ते में टकराव पैदा होने का डर आ जाता है। इसके बाद वो अनुपमा के पास जाता है और उससे बताता है कि उसके पापा और ताऊजी ने साथ मिलकर एक बिजनेस शुरू किया था। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। वहीँ दूसरी तरफ बरखा किसी तरह से अनुज के बिजनेस में अपने पति को एंट्री दिला देती है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story