TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: राही की इस हरकत पर गुस्साई अनुपमा, खुद घर से निकालेगी बाहर
Anupama Upcoming Major Twist: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अनुपमा खुद अपनी बेटी राही और प्रेम को घर से बाहर निकालते नजर आ रही है।
Anupama Upcoming Major Twist
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल की कहानी इन दिनों बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर चल रही है। राही घर आ गई है और बीच बीच में उसे ये अहसास हो रहा है कि अनुपमा उसे आज भी प्यार करती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह अनुपमा के लिए अपना प्यार बयां नहीं करती। वहीं अब इसी बीच अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अनुपमा खुद अपनी बेटी राही और प्रेम को घर से बाहर निकालते नजर आ रही है। आइए बताते हैं क्यों।
राही को घर से बाहर निकालेगी अनुपमा (Anupama Upcoming Major Twist)
स्टार प्लस पर आने वाला शो अनुपमा दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। वहीं अब अनुपमा का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अनुपमा का पारा हाई हुआ दिखाई दे रहा है। जी हां! अनुपमा के सामने आए नए प्रोमो की बात करें तो प्रेम और राही घर के बाकी बच्चों को लेकर बाहर जाते हैं और घरवालों को बताते हैं कि वे सब सत्संग में जा रहें हैं, लेकिन जब देर रात तक सभी बच्चे घर नहीं पहुंचते तो अनुपमा को टेंशन होती है, प्रोमो की शुरुआत अनुपमा से ही होती है, वह बच्चों को लेकर टेंशन में नजर आती है।
इसके बाद ही बच्चों की आवाज सुनाई देती है, जो नशे में रहते हैं। अनुपमा उन्हें नशे में देख शॉक्ड रह जाती है। तभी पता चलता है कि प्रेम ही है जो सबको पार्टी में लेकर गया था और राही ने सबको शराब पिलाई थी, यह सुन अनुपमा का पारा हाई हो जाता है और राही और प्रेम को जमकर फटकार लगाती है। अनुपमा तो यह भी कहती है कि इतनी बड़ी गलती वह कभी माफ नहीं करेंगी, जिसके लिए वह राही और प्रेम दोनों को घर से बाहर निकाल देती है। अब देखना होगा कि अनुपमा का यह अवतार देख राही और प्रेम क्या करेंगे, या फिर राही फिर अनुपमा से दूर हो जाएगी।