TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: प्रेम के प्यार को ठुकरा देगी राही, गुंडे करेंगे प्रेम की धुलाई
Anupama Major Twist: अनुपमा सीरियल में और जबरदस्त धमाका होगा, आइए बताते हैं।
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में बहुत ही जल्द बड़ा धमाका होने वाला है, मेकर्स TRP के लिए फिर एक बड़ा दांव खेलेंगे, जिससे यकीनन अनुपमा फिर से पहले पायदान पर आ जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं कि आने वाले एपिसोड में प्रेम राही को शादी के लिए प्रपोज करने वाला है, वहीं दूसरी ओर माही अनुपमा से अपने दिल की बात बयां करेंगी कि वह प्रेम से शादी करना चाहती है। वहीं अब इसके बाद अनुपमा सीरियल में और जबरदस्त धमाका होगा, आइए बताते हैं।
प्रेम के प्यार को ठुकरा देगी राही (Anupama Major Twist)
प्रेम राही को सरप्राइज़ देने का प्लान बनाता है, वह राही के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करता है, लेकिन आग लगने की वजह से उसकी रोमांटिक डेट तो खराब हो जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी वह राही से अपने दिल की बात कह देता है, प्रेम कहता है कि वह राही से बहुत प्यार करता है और उसके बिना जी नहीं सकता। ये सुन राही शॉक्ड रह जाती है, और वहां से चली जाती है, लेकिन प्रेम कहता है कि वो उसके जवाब का इंतजार करेगा।
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है। जी हां! प्रेम खुशी खुशी राही के घर जाता है उसे पूरा भरोसा रहता है कि राही उसके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी, लेकिन प्रेम की सारी खुशियां मातम में बदल जाती है, जी हां! क्योंकि राही कहती है कि उसे प्रेम से प्यार नहीं है। राही प्रेम के प्रोपोजल को मना कर देती है। राही से ना सुन, प्रेम बुरी तरह टूट जाता है, वह एक पार्क में जाता है और खूब आंसू बहाता है, तभी उसे कुछ गुंडे घेर लेते हैं और उससे पैसे की मांग करते हैं, इसके बाद प्रेम की डंडों से धुनाई भी करते हैं। प्रेम मार खाते हुए राही को कॉल करता है, राही प्रेम की आवाज सुन दौड़ते हुए जाती है। अब देखना होगा कि राही उन गुंडों से प्रेम को बचा पाएगी या नहीं।