×

Anupamaa Breaking: अनुपमा का ये किरदार हो जाएगा खत्म, शो में आएगा महा ट्विस्ट

Anupamaa Breaking: अनुपमा सीरियल के एक पॉपुलर किरदार का अब शो से द एंड हो जाएगा, आइए बताते हैं कि वह पॉपुलर किरदार कौन सा है और किस अभिनेता द्वारा निभाया जा रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 2:34 PM IST
Anupamaa Breaking
X

Anupamaa Breaking

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाले अनुपमा सीरियल से जुड़ी आए दिन नई रोचक खबरें सुनने को मिलती हैं, कभी कुछ खबरें सुन फैंस हैरान रह जाते हैं, तो कभी कुछ खबरें सुन फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं, फिलहाल अब अनुपमा से जुड़ी एक ऐसी अपडेट सामने आ रही है जिसे सुन अनुपमा लवर्स को गहरा झटका लग सकता है, जी हां! दरअसल खबर आ रही है कि अनुपमा सीरियल के एक पॉपुलर किरदार का अब शो से द एंड हो जाएगा, आइए बताते हैं कि वह पॉपुलर किरदार कौन सा है और किस अभिनेता द्वारा निभाया जा रहा है।

अनुज ने अनुपमा सीरियल को कहा अलविदा (Gaurav Khanna Quits Anupamaa)

अनुपमा सीरियल में करीब दो महीने पहले ही 10 सालों का लीप दिखाया गया है, लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह बदल गई, पर कई एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया, उनकी जगह नए एक्टर्स की कास्ट किया गया है। लीप के बाद अनुपमा की कहानी भी अब राही पर फोकस कर रही है। वहीं अनुज के किरदार को लीप के बाद अब तक इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है, जी हां! खबर थी कि अनुज के किरदार की वापसी शो में जरूर होगी, लेकिन दो महीने बीत गए हैं और अब तक मेकर्स ने अनुज की वापसी का कुछ भी प्लान नहीं किया है, ऐसे में दर्शको की उम्मीदें टूट गईं हैं कि अब लगता है कि अनुज की वापसी नहीं होगी, इसी बीच अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे अभिनेता गौरव खन्ना ने खुद बता दिया है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।


अभिनेता गौरव खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू में अपने फेमस किरदार अनुज कपाड़िया के बारे में खुलकर बात की है। अपनी वापसी को लेकर बात करते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "लोग मुझसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि मैं अनुपमा में वापसी कब कर रहा हूं? राजन शाही सर ने मेरे कैरेक्टर के लिए एक ग्रैंड री-एंट्री की संभावना पर बात की थी। मैंने री-एंट्री के लिए दो महीने तक इंतजार किया, लेकिन कहानी को आगे बढ़ाना था और अब लंबा इंतजार करने का अब कोई मतलब नहीं बनता।" गौरव खन्ना ने कहा कि अब वे अपने लिए नए प्रोजेक्ट की तलाश कर रहें हैं, अभी के लिए अनुज का चैप्टर बंद हो गया है, लेकिन यदि मेकर्स कहानी में उनकी डिमांड करेंगे तो वे यकीनन इस शो में वापस लौटेंगे। फिलहाल गौरव खन्ना की इस बात से साफ है कि उनकी अभी जल्दी वापसी शो में नहीं होने वाली है और क्या पता काव्या के किरदार की तरह ही उनका किरदार भी मेकर्स हमेशा के लिए गायब कर दें।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story