×

Anupamaa Latest Episode: अनुज-अनुपमा से दूर हो जाएगी छोटी अनु, बा की बद्दुआ बर्बाद कर देगी अनुपमा का घर, तूफान बन कर आई Maaya

Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में आने वाले एपिसोड में नई एंट्री होने जा रही है, जिससे अनुपमा की जिंदगी में तूफान आएगा।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 19 Jan 2023 3:44 PM IST
Chhavi Pandey entry in anupamaa show
X

Anupamaa Latest episode (Image: Social Media)

Anupamaa Latest Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा में आने वाले एपिसोड में काफी टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अब तक देखा गया है कि शाह हाउस में पारितोष के कारण मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर आज के एपिसोड में ढेर सारा मेलो ड्रामा (Anupamaa Today's Episode) देखने को मिल सकता है। दरअसल ऐसा लगता है कि मेकर्स ने तय क‍िया है कि अनुज और अनुपमा की शादीशुदा ज‍िंदगी में माया की एंट्री से खलबली मचाने वाले हैं। बता दें माया का क‍िरदार एक्‍ट्रेस छव‍ि पांडे न‍िभाने वाली हैं।

बा की बद्दुआ से अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान

दरअसल अनुपमा डिंपी से शाह हाउस को लेकर कुछ पूछेगी तभी बा का कॉल आएगा। इस दौरान बा फिर अनुपमा से बात करेगी। इस बीच बा और अनुपमा के बीच जमकर मेलो ड्रामा देखने को मिलेगा। बा हर परेशानी का कारण अनुपमा को ठहराएगी। फिर बा अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाती है।

इसके बाद जाते-जाते बा अनुपमा को बद्दुआ देकर भी जाती हैं। हालांकि, अनुपमा का कहती है कि उसने तोषू को सुधारने के लिए ही उसकी मदद नहीं की थी। लेकिन बा का गुस्सा इस कदर भारी रहेगा कि वो अनुपमा के परिवार को बिखरने की बद्दुआ दे डालेगी। बा की बातें सुनकर अनुपमा डर जाएगी और बार-बार उसी बात को सोचती रहेगी। इस बीच फिर वो खुद को दिलासा देती भी दिखेगी कि ऐसा कुछ नहीं होगा।

शो में होगी माया की एंट्री

दरअसल शो के सामने आए नए प्रोमो में माया यानी एक्‍ट्रेस छव‍ि पांडे की एंट्री दिखाई गई है, जो सीरियल में छोटी अनु की असली मां के क‍िरदार में नजर आने वाली हैं। अब इस प्रोमो से ही यह साफ हो गया है कि माया का क‍िरदार अनुज-अनुपमा के ल‍िए चीजें आसान तो नहीं रहने देगा। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में उथल पुथल मचाने वाला है और फैंस को Maan के रोमांस के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। वहीं माया अपनी बेटी छोटी अनु को वापस लेने के लिए आई है।


आगे की एपिसोड में छोटी अनु को लेकर अनुपमा और माया में कोल्ड वॉर देखने को मिलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि अनुपमा' से पहले छव‍ि सोनी सब चैनल के शो 'शुभ लाभ' में लक्ष्‍मी बनकर नजर आ चुकी हैं। दरअसल इस शो में वह माता लक्ष्‍मी के क‍िरदार में नजर आई थीं।

इसके साथ ही इस शो में वह 'अलक्ष्‍मी' के क‍िरदार में भी नजर आई थीं यानी छवि कई माइथलॉज‍िकल सीरियल्‍स में द‍िखी हैं। अब अनुपमा में एंट्री से छवि फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story