×

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के कई सीन्स को कॉपी कर रहें Anupamaa के मेकर्स, देख! राइटर्स का मजाक उड़ा रहें दर्शक

Anupamaa Update: अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाए जा रहे कई सीन्स ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कॉपी है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 Feb 2025 5:41 PM IST
Anupamaa Update
X

Anupamaa Update

Anupamaa Update: अनुपमा सीरियल की कहानी में इन दिनों जो भी ट्रैक चल रहा है, उसे दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं, एक समय था जब अनुपमा सीरियल की जमकर आलोचना की जा रही थी, दरअसल जब पुरानी राही को शो से बाहर निकाला गया था, उस दौरान दर्शकों ने खूब नाराजगी जताई थी, और शो देखना भी बंद कर दिया था, लेकिन अनुपमा के मेकर्स को अच्छे से पता है कि दर्शकों का दिल कैसे जीता है, उन्होंने शो में इतना जबरदस्त ट्विस्ट लाया कि यह शो फिर से नंबर वन पर आ गया है, लेकिन अब इसी बीच पता चल रहा है कि अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाए जा रहे कई सीन्स ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कॉपी है।

इस शो की कॉपी कर रहें अनुपमा के राइटर्स

अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की शादी का ट्रैक चल रहा है, हालांकि इस शादी में दर्शकों को भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। जी हां! शादी के हर फंक्शन में कोई न कोई धमाका हो रहा है। वहीं अब सोशल मीडिया पर अनुपमा सीरियल की कुछ क्लिप वायरल हो रहीं हैं और उसी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की भी क्लिप वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख साफ पता चल रहा है कि अनुपमा के राइटर्स सिर्फ एक सीन को नहीं, बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के कई सीन को कॉपी कर रहें हैं।


अभी हाल ही लिए एपिसोड में आपने देखा होगा कि कोठारी का पूरा परिवार शाह हाउस पहुंचता है, खाने के दौरान राही एक कचौड़ी में प्रेम के लिए लेटर भरकर भेजती है, लेकिन वो कचौड़ी पराग कोठारी के पास पहुंच जाती है। पराग कोठारी की कचौड़ी में लेटर निकलता है तो वह हैरान रह जाते हैं, जब वे उसे खोलकर पढ़ते हैं तो उन्हें समझ में आ जाता है कि ये राही द्वारा प्रेम को भेजा गया है। जिसके बाद वे ठहाके लगाकर हंसते हैं। हूबहू यही सीन ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी दिखाया गया था, जी हां! जब शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो में थे। सिर्फ एक सीन ही नहीं, बल्कि कई और सीन भी अनुपमा के मेकर्स कॉपी कर चुके हैं। जब राही बक्से में बंद बादशाह की बचाने के लिए स्कूटी से कोठरी निवास पहुंचती हैं, इस सीन को भी ये रिश्ता क्या कहलाता है से कॉपी किया गया था। सोशल मीडिया पर दर्शक दोनों शोज की क्लिप को एक साथ एडिट कर शेयर कर रहें हैं और साथ ही राइटर्स का मजाक भी उड़ा रहें हैं, दर्शकों का कहना है कि अब इनके पास कुछ कहानी बची नहीं तो ये कॉपी ही करने लगे हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story