TRENDING TAGS :
Anupamaa Upcoming: अनुपमा का शुरू होगा नया अध्याय, राघव की एंट्री बदल देगी कहानी, क्या अनुज से होगा कनेक्शन
Anupama Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है, आइए दिखाते हैं।
Anupamaa Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाले शो अनुपमा के मेकर्स अब फिर एक नया दांव खेलने वाले हैं, जी हां! TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स बहुत ही जल्द एक नया अध्याय शुरू करने वाले हैं, जिससे यकीनन एक बार फिर अनुपमा सीरियल नंबर वन पर पहुंच जाएगा। जैसा कि इन दिनों अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है, प्रेम और राही की शादी में जमकर हंगामा हो रहा है, वहीं अब इस ट्रैक के बाद अनुपमा सीरियल का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है, आइए दिखाते हैं।
अनुपमा का नया अध्याय (Anupama Upcoming Episode)
अनुपमा सीरियल जब से स्टार प्लस पर शुरू हुआ है, तभी से लेकर अब तक शो में कई बार लीप आ चुका है, वहीं अब अनुपमा सीरियल का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसके मुताबिक अब फिर अनुपमा में एक नया अध्याय शुरू होगा। जी हां! इस नए अध्याय में अनुपमा सीरियल में राघव नाम के किरदार की एंट्री होगी, जो कहानी है कई सारे दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आएगा।
अनुपमा सीरियल के सामने आए प्रोमो के बारे में बताएं तो अनुपमा को कैदियों के लिए खाना बनाने के लिए कैटरिंग का काम मिलता है, हालांकि वह उनके लिए खाना बनाने के साथ ही कैदियों को डांस भी सिखाने लग जाती है, तभी उसकी नजर राघव पर पड़ती है, जो जेल के अंदर माउथ ऑर्गन बजाता रहता है,उसे सुन अनु वहां जाती है और कहती है कि वह माउथ ऑर्गन काफी अच्छा बजाता है, लेकिन राघव कुछ रिएक्ट नहीं करता। वहीं अनु फिर उससे कहती है कि अगर उसके डांस को उसका माउथ ऑर्गन का साथ मिल जाए, तो बहुत अच्छा होगा, मेरा विश्वास कीजिए। अनुपमा की ये बात सुनते ही राघव चिल्लाने लगता है, जिसे देख अनुपमा काफी हैरान होती है, हालांकि पुलिसवाले आकर राघव को संभालते हैं।
राघव की एंट्री कई सारे सवाल खड़े कर रही है, क्या राघव से अनुपमा का कुछ कनेक्शन है, या फिर राघव ही अनुज है, या राघव की एंट्री की वजह कुछ और है, फिलहाल सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो चुके है, फिलहाल देखना बेहद दिलचस्प होगा कि राघव की एंट्री अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान लाएगा।