×

Anupamaa Update: अनुपमा के प्रेम का रईस परिवार, सब एक से बढ़कर एक, TRP के लिए मेकर्स ने खेला बड़ा दांव

Anupamaa Upcoming Episode: सोशल मीडिया पर प्रेम की रईस फैमिली की तस्वीरें भी वायरल होने लग गईं हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 Jan 2025 11:54 AM IST
Anupamaa Update: अनुपमा के प्रेम का रईस परिवार, सब एक से बढ़कर एक, TRP के लिए मेकर्स ने खेला बड़ा दांव
X

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल की TRP में उछाल लाने के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है, जी हां! अनुपमा में प्रेम के परिवार की एंट्री हो चुकी है, जो बेहद रईस है, प्रेम के परिवार की एंट्री होते ही अब कहानी में भूचाल आने वाला है। हालांकि अब तक अनुपमा के सामने प्रेम के परिवार का सच सामने नहीं आया है, लेकिन अनुपमा की मुलाकात प्रेम के परिवार से हो गई है, वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रेम की रईस फैमिली की तस्वीरें भी वायरल होने लग गईं हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं।

प्रेम के पूरे परिवार की हुई एंट्री (Anupamaa New Family Entry)

अनुपमा सीरियल की TRP भले ही कुछ समय से अच्छी नहीं आ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी यह सुर्खियों में बना हुआ है। जी हां! शो अपनी स्टार कास्ट व कहानी दोनों की वजह से यह खबरों में बना रहता है। इसी बीच अनुपमा सीरियल की TRP बढ़ाने के लिए मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है, उन्होंने एक पूरी फैमिली की ही शो में एंटी करा दी है, जो कि कोठारी फैमिली है। प्रेम इसी कोठारी फैमिली से बिलॉन्ग करता है।

अनुपमा की इस नई फैमिली की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं, जिसमें प्रेम के मम्मी पापा, से लेकर चाचा चाची, दादी, और भाई नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि कोठारी फैमिली और इनका ड्रामा क्या अनुपमा सीरियल को फिर से टॉप पर पहुंचाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं। फिलहाल इतना जरूर हिंट दे दी कि कोठारी फैमिली की एंट्री से अब शो में काफी तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। अनुपमा और प्रेम की दादी मोटी बा की मुलाकात की जबरदस्त टक्कर के साथ होगी, देखना दिलचस्प होगा कि जैसे-जैसे कहानी अनफोल्ड होगी, शो में क्या नया ड्रामा होगा और वहीं जब अनुपमा को पता चलेगा कि प्रेम कोठारी फैमिली से बिलॉन्ग करता है तो उसका क्या रिएक्शन होगा, वहीं सच बाहर आने के बाद माही या राही, जिससे प्रेम की शादी होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story