TRENDING TAGS :
Anupamaa में हो रही न्यू एंट्री का क्या होगा नाम, जानिए कहानी में आएगा कौन सा ट्विस्ट
Anupamaa Serial New Entry: रणदीप राय की एंट्री ने अनुपमा के फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि रणदीप सिंह की एंट्री कहानी में क्या नया ट्विस्ट लेकर आएगी|
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आ रहा है, जी हां! कहानी जिस तरह से आगे बढ़ रही है, उसकी वजह से एकबार फिर यह शो दर्शकों का फेवरेट शो बन गया है। अनुपमा के मेकर्स की अच्छे से पता है कि दर्शकों को चाहिए क्या, तभी तो जैसे ही शो की TRP डाउन होती है, मेकर्स कहानी को ऐसे मोड़ते हैं कि कुछ ही दिनों में फिर यह शो टॉप पर पहुंच जाता है। वहीं अब फिर मेकर्स ने नया दांव खेला है, दरअसल बहुत ही जल्द एक नए अभिनेता की शो में एंट्री होने वालीं हैं, जिनका नाम रणदीप राय है, चलिए रणदीप राय के किरदार के बारे में आपके विस्तार से बताते हैं।
रणदीप राय के किरदार का क्या होगा नाम (Anupamaa Serial New Entry)
रणदीप राय की एंट्री ने अनुपमा के फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है, जी हां! दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि रणदीप सिंह की एंट्री कहानी में क्या नया ट्विस्ट लेकर आएगी, क्या रणदीप की एंट्री अनुपमा व राही के जीवन में नया तूफान लेकर आएगी, सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। वहीं अब खुलासा हो चुका है कि रणदीप राय के किरदार का नाम क्या होगा। सुनने में आ रहा है कि अनुपमा सीरियल में एंट्री ले चुके रणदीप राय इस शो में मोहित का किरदार निभाएंगे।
अनुपमा सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख कयास लगाया जा रहा है कि रणदीप राय की एंट्री प्रेम और राही की साथ होगी। रणदीप सिंह जो कि अनुपमा सीरियल में मोहित का किरदार निभाने वाले हैं, वे प्रेम और राही की मदद करते दिखेंगे। रणदीप की एंट्री तो प्रेम और राही की मदद करने से होगी, लेकिन अब आगे कैसे मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाएंगे ये तो शो देखने पर ही पता चलेगा। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि रणदीप राय (मोहित) शो में राही के भाई निकलेंगे, राही और मोहित भाई बहन होंगे, दर्शकों के बीच यह बज बना हुआ है, लेकिन सच क्या है ये तो कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा। हालांकि इतना तो साफ हो गया है कि अभिनेता रणदीप राय की एंट्री कहानी में दिलचस्प मोड़ लाने वाला है।